दिल्ली की सड़कों पर उतरे दिल्ली के मंत्री और CM आतिशी, जानिए क्या है असल प्लान

Delhi CM Atishi Inspects the Condition of Roads: दिल्ली की सीएम आतिशी और उनके मंत्रियों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सड़कों की हालत बहुत खराब है, हम दिवाली तक दिल्ली के लोगों को गड्ढों से मुक्त सड़कें देने की कोशिश करेंगे।

आतिशी।

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के ओखला इलाके में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। सीएम आतिशी ने कहा, 'दो दिनों तक अरविंद केजरीवाल और मैंने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया और पाया कि सड़कों की हालत बहुत खराब है। अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों से आह्वान किया है कि वे जल्द से जल्द दिल्ली की सड़कों को दुरुस्त करने की दिशा में काम करें।'

दिल्ली के लोगों को गड्ढों से मुक्त सड़कें देने का वादा

आतिशी ने कहा कि मैंने दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सड़कों की जिम्मेदारी संभाली है। सौरभ भारद्वाज पूर्वी दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण के लिए जिम्मेदार हैं, गोपाल राय उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करेंगे, इमरान हुसैन मध्य और नई दिल्ली जिलों की सड़कों का निरीक्षण करेंगे, कैलाश गहलोत दक्षिण-पश्चिम और बाहरी दिल्ली की जिम्मेदारी संभालेंगे, और मुकेश सहरावत उत्तर-पश्चिम दिल्ली की जिम्मेदारी संभालेंगे। अगले 3-4 महीनों में सभी सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी। हम दिवाली तक दिल्ली के लोगों को गड्ढों से मुक्त सड़कें देने की कोशिश करेंगे।'

सिसोदिया के साथ सड़क पर उतरे सौरभ भारद्वाज

इसके साथ ही दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप विधायक मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'इस साल लंबे मानसून के कारण दिल्ली की कई सड़कें खराब हो गई थीं गड्ढे हो गए थे और सड़कें टूट गई थीं। हम युद्धस्तर पर सभी सड़कों का जीर्णोद्धार और जीर्णोद्धार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैंने और मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज और गणेश नगर में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण किया है।'
End Of Feed