दिवाली से पहले गड्ढे मुक्त होंगी दिल्ली की सड़कें, सीएम आतिशी ने किया बड़ा ऐलान
दिल्ली की सीएम आतिशी ने टूटी हुई सड़कों को देखते हुए और लोगों की परेशानी को समझते हुए दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कों को गड्ढे मुक्त बनाने का ऐलान किया है। इसके लिए सोमवार सुबह 6 बजे से सर्वे शुरू किया जाएगा। सर्वे के बाद तुरंत मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।

दिल्ली की सड़के होंगी गड्ढे मुक्त
Delhi News: दिल्ली में कई स्थान ऐसे हैं जहां की सड़कों टूटी हुई हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इन सड़कों पर वाहनों को आने-जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खराब सड़कों से परेशान लोगों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि टूटी हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाएगी। दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कें गड्ढे मुक्त हो जाएगी। लोगों की समस्याओं को समझते हुए सीएम ने मंत्रियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया।
गड्ढे मुक्त होंगी दिल्ली की सड़कें
बैठक में सड़कों के निरीक्षण से लेकर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अनुसार, सोमवार से दिल्ली सरकार के सभी मंत्री सड़कों का निरीक्षण करेंगे। मंत्रियों के साथ सरकारी इंजीनियर और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे। निरीक्षण के उपरांत तुरंत इन सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि बारिश की वजह से सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। दिल्ली जल बोर्ड, टाटा पावर, बीएसईएस जैसी एजेंसियों ने अपना-अपना काम किया और काम करने के बाद सड़कों का रिपेयर नहीं किया। इस कारण भी दिल्ली की सड़कों की हालत खराब हुई है।
ये भी पढ़ें - गाजियाबाद में सड़क पर खड़े ट्रक से स्कूटी टकराई, तीन युवकों की मौत
दिल्ली की सड़कों का किया गया रिव्यू
सीएम आतिशी का कहना है कि शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में उन्हें एक पत्र सौंपा था। इसके जरिए उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि युद्ध स्तर पर दिल्ली की सड़कों को ठीक करने का काम किया जाए। सीएम ने बताया कि रविवार को दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई। इसमें दिल्ली के मुख्य सचिव और पीडब्ल्यूडी विभाग भी मौजूद रहा। इस दौरान पीडब्ल्यूडी की 1,400 किलोमीटर की सड़कों का व्यापक रिव्यू किया गया। इस दौरान यह चर्चा की गई कि पीडब्ल्यूडी की कौन सी सड़कें हैं, जो पूरी तरह से टूटी हुई है, जिसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। कौन सी ऐसी सड़कें हैं, जिनमें कुछ हिस्से टूटे हुए हैं, जहां पर 100-200 मीटर की मरम्मत की जानी है। इसके साथ ही ऐसी सड़कों पर भी चर्चा की गई, जहां सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं और उनकी मरम्मत की आवश्यकता है।
अलग-अलग हिस्सों में सड़कों का निरीक्षण करेंगे मंत्री
मुख्यमंत्री के मुताबिक सोमवार से दिल्ली के सभी मंत्री ग्राउंड यानी कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सड़कों का निरीक्षण करेंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री सड़कों का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करेंगी। सौरभ भारद्वाज को पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, गोपाल राय नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करेंगे। कैलाश गहलोत पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करेंगे। इमरान हुसैन मध्य और नई दिल्ली की सड़कों की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुकेश अहलावत उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली की सड़कों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें - Bilaspur News: बिलासपुर में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में 1 की मौत और 16 लोग घायल
मुख्यमंत्री के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार के सारे मंत्री सड़कों का निरीक्षण शुरू करेंगे। इस दौरान विधायक भी उनके साथ रहेंगे। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर समेत सारे इंजीनियर इस निरीक्षण में मंत्रियों के साथ रहेंगे। अगले एक सप्ताह के अंदर 1,400 किलोमीटर सड़क का निरीक्षण पूरा किया जाएगा। जैसे ही यह निरीक्षण समाप्त होगा, तुरंत ही सारी सड़कों के मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक अक्टूबर के महीने में पीडब्ल्यूडी की 1,400 किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत करने का काम सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली तक हम दिल्ली वालों को गड्ढा मुक्त सड़कें दे सकेंगे।
(इनपुट-IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई

आज का मौसम, 23 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

बादलों ने तोड़ा गर्मी का घमंड, दिल्ली में बारिश से लुढ़का पारा; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

यूपी में आंधी-बारिश से लू की छुट्टी, आज भी तेज हवाओं संग बरसेंगे मेघ; इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

पुनपुन नदी के तटबंध का होगा कायाकल्प, नहर की मरम्मत पर खर्च होंगे 658 करोड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited