Chhath Pooja Holiday: दिल्ली CM आतिशी का बड़ा ऐलान, छठ पूजा के लिए इस दिन मिलेगी छुट्टी

Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी ने चार दिन के छठ पर्व को देखते हुए 7 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। ताकि दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार और झारखंड के लोग धूम-धाम छठ पर्व मना सकें।

Delhi CM

दिल्ली CM आतिशी का बड़ा ऐलान

Delhi News: दिल्ली के एलजी ने मुख्यमंत्री आतिशी को छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश की घोषणा करने का आग्रह किया था। शाम होते-होते दिल्ली की मुख्यमंत्री ने 7 नवंबर को छठ त्योहार की छुट्टी देना का ऐलान किया है ताकि सभी लोग धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें। सीएम आतिशी ने एक्स के माध्यम से छठ की छुट्टी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सीएम ने लिखा की "मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।"

बता दें कि आज दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भी सीएम आतिशी को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने "कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है। जिसमें तीसरा दिन- जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है।" उन्होंने आगे लिखा कि "इस वर्ष 07 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेड अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 7 नवंबर 2024 को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाये।"

बता दें कि दिल्ली में यूपी, बिहार और झारखंड के लोग बड़ी तादाद में रहते हैं। यही कारण है कि दिल्ली के घाटों पर छठ की धूम देखी जाती है। त्योहार के आने के साथ कई यमुना के घाट तैयार किए जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि लोग छठ महापर्व को धूमधाम से मना सकें। बता दें कि अधिकतर लोग यमुना के घाटों पर जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग आसपास के इलाकों में छोटे-छोटे तालाब आदि बनाकर पूजा-अर्चना करते हैं। सुबह और शाम को सूर्य को अर्घ्य देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited