केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं CM आतिशी, दिल्ली LG ने AAP सुप्रीमो पर कसा तंज

Delhi News: इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में सक्सेना ने कहा, मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं। जाहरि है उनका इशारा पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ था।

अरविंद केजरीवाल, वीके सक्सेना व सीएम आतिशी।

Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की प्रशंसा करते हुए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने, कहा कि सीएम आतिशी अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं। इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में सक्सेना ने कहा, मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं।

उपराज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में शामिली हुईं आतिशी की ओर देखकर यह टिप्पणी की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आतिशी ने भी छात्राओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में सक्सेना ने छात्राओं से कहा, जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके सामने चार मार्गदर्शक बातें होती हैं। पहला है स्वयं के प्रति आपकी जिम्मेदारी, दूसरा है अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी, जबकि तीसरा है समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी। उन्होंने कहा, चौथी जिम्मेदारी यह है कि आप स्वयं को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करें, जिसने लिंग भेदभाव की दीवार को तोड़ा और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हुई।

कैलाश गहलोत ने दिया था इस्तीफा

एलजी वीके सक्सेना की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हाल ही में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की लीडरशिप पर कई आरोप भी लगाए थे। इस्तीफे के अगले दिन कैलाश गहलोत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

End Of Feed