Delhi News: दिल्ली CM ने मोती नगर फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, रोहतक जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगी राहत

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोती नगर के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है। इससे आजादपुर और रोहतक जाने वाले लोगों का सफर आसान हो गया है। इससे घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा और ईंधन के साथ समय की भी बचत होगी।

मोती नगर रिंग रोड फ्लाईओवर का सीएम ने किया उद्घाटन

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोती नगर रिंग रोड पर बने तीन लेन वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है। इस फ्लाईओवर का लाभ धौला कुआं से आजादपुर और रोहतक जाने वाले लोगों को सबसे अधिक मिलेगा। जाम में फंसने जैसी समस्याएं कम हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस फ्लाईओवर से घंटो का सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा। फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ वित्त मंत्री आतिशी भी मौजूद रही। बता दें कि तीन लेन वाला ये फ्लाईओवर ईएसआई अस्पताल से पंजाबी बाग क्लब रोड तक फैला हुआ है और यह फ्लाईओवर बड़े एलिवेटेड कॉरिडोर का एक हिस्सा भी है।

इस फ्लाईओवर की आधारशिला सितंबर 2022 में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा रखी गई थी। उसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है। जहां पहले ट्रैफिक के चलते आधा किलोमीटर का सफर आधे घंटे में पूरा होता था अब वो सफर मात्र 3 मिनट में पूरा होगा।

दस साल में 31 फ्लाईओवर

मोती नगर रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए सीएम केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक दिल्ली में केवल 63 फ्लाईओवर थे। वर्ष 2014 के बाद 10 सालों के भीतर हम 31 वें फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा जो काम 75 वर्षों में नहीं हुआ है दिल्ली सरकार ने वो काम 10 वर्षों में पूरा किया है। बताया गया है कि 9 साल के भीतर दिल्ली में 7500 किलोमीटर सड़कें बनाई गई है। पाइपलाइन और सीवर बिछाए गए हैं। सीएम ने पाइपलाइन और सीवर पर बात करते हुए कहा कि जितने सीवर हमने बिछाए हैं उतने पिछले 75 वर्ष में नहीं बिछाए गए हैं। दिल्ली में अपनी सरकार के कार्यों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि शुरुआती समय में दिल्ली में केवल 4500 बसें थी, लेकिन अगर आज बसों की संख्या पर बात करें तो दिल्ली में 7500 से 8000 के करीब बसें है। उन्होंने बजट में महिलाओं और बेटियों को देने वाले 1000 रुपये के बारे में भी चर्चा की।

End Of Feed