Delhi News: दिल्ली CM ने मोती नगर फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, रोहतक जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगी राहत
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोती नगर के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है। इससे आजादपुर और रोहतक जाने वाले लोगों का सफर आसान हो गया है। इससे घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा और ईंधन के साथ समय की भी बचत होगी।



मोती नगर रिंग रोड फ्लाईओवर का सीएम ने किया उद्घाटन
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोती नगर रिंग रोड पर बने तीन लेन वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है। इस फ्लाईओवर का लाभ धौला कुआं से आजादपुर और रोहतक जाने वाले लोगों को सबसे अधिक मिलेगा। जाम में फंसने जैसी समस्याएं कम हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस फ्लाईओवर से घंटो का सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा। फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ वित्त मंत्री आतिशी भी मौजूद रही। बता दें कि तीन लेन वाला ये फ्लाईओवर ईएसआई अस्पताल से पंजाबी बाग क्लब रोड तक फैला हुआ है और यह फ्लाईओवर बड़े एलिवेटेड कॉरिडोर का एक हिस्सा भी है।
इस फ्लाईओवर की आधारशिला सितंबर 2022 में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा रखी गई थी। उसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है। जहां पहले ट्रैफिक के चलते आधा किलोमीटर का सफर आधे घंटे में पूरा होता था अब वो सफर मात्र 3 मिनट में पूरा होगा।
दस साल में 31 फ्लाईओवर
मोती नगर रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए सीएम केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक दिल्ली में केवल 63 फ्लाईओवर थे। वर्ष 2014 के बाद 10 सालों के भीतर हम 31 वें फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा जो काम 75 वर्षों में नहीं हुआ है दिल्ली सरकार ने वो काम 10 वर्षों में पूरा किया है। बताया गया है कि 9 साल के भीतर दिल्ली में 7500 किलोमीटर सड़कें बनाई गई है। पाइपलाइन और सीवर बिछाए गए हैं। सीएम ने पाइपलाइन और सीवर पर बात करते हुए कहा कि जितने सीवर हमने बिछाए हैं उतने पिछले 75 वर्ष में नहीं बिछाए गए हैं। दिल्ली में अपनी सरकार के कार्यों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि शुरुआती समय में दिल्ली में केवल 4500 बसें थी, लेकिन अगर आज बसों की संख्या पर बात करें तो दिल्ली में 7500 से 8000 के करीब बसें है। उन्होंने बजट में महिलाओं और बेटियों को देने वाले 1000 रुपये के बारे में भी चर्चा की।
घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा
मोती नगर रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर पर 1.25 लाख से अधिक गाड़ियों की आवाजाही हो पाएगी। न केवल यात्रा का समय बल्कि इससे ईंधन की बचत भी होगी। जहां पहले लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में घंटों का समय लगता था, वहीं अब इस फ्लाईओवर के माध्यम से लोग अपने गंतव्य पर कम समय में पहुंच पाएंगे। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर से सालाना 6 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी और 50 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइड प्रदूषण में भी कमी आएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी बाग से मोती नगर मोड़ पर जाम को खत्म करने के लिए दो स्थानों पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। एक फ्लाईओवर ईएसआई अस्पताल के पास बनाया गया है। वहीं दूसरा फ्लाईओवर 6 लेन का है और इसे नजफगढ़ नाले के पार बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 6 लेन वाला ये फ्लाईओवर जुलाई 2024 तक बनकर पूरा हो जाएगा।
दिल्ली सीएम पर बीजेपी ने साधा निशानादिल्ली बीजेपी पार्टी के विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास में विफल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का 10 साल में 31 फ्लाईओवर वाला दावा भी झूठा है। आगे इस फ्लाईओवर के दावे पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर 10 साल में 31 फ्लाईओवर बनाए गए हैं, तो उन फ्लाईओवर की सूची सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को झूठे दावे करने की जगह दिल्ली के विकास की ओर ध्यान देने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
VIDEO: राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में धमाका, उड़ान भरते वक्त निकलने लगा धुआं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगा स्टेडियम, मेट्रो कॉरिडोर-एलिवेटेड रोड देंगे रफ्तार को धार; जमीन मालिकों की चमकेगी किस्मत
Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited