Delhi News:सिसोदिया के परिवारवालों से मिले सीएम केजरीवाल, AAP सांसद संजय सिंह के भी घर गए-Video
अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी के घर पर पहुंचे फिर वो दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के परिवारवालों से मिलने के लिए गए।
वो दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के परिवारवालों से मिलने के लिए गए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी के घर पर पहुंचे फिर वो दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के परिवारवालों से मिलने के लिए गए वहां उन्होंने सिसोदिया के परिजनों से मुलाकात की गौर हो कि एक दिन पहले सिसोदिया ने कोर्ट द्वारा बीमार होने के कारण पत्नी से मिलने की अनुमति मिलने के बाद शनिवार को अपनी पत्नी से मुलाकात की थी।
एक और मामले में फंसे केजरीवाल, पटना से जारी हुआ समन, PM मोदी के खिलाफ किया था ट्वीट
सिसोदिया के परिवारवालों से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के भी घर पहुंचे, राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।
वहीं मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था, इसके बाद ईडी ने 9 मार्च को उनकी गिरफ्तारी की थी।
सिसोदिया अदालत की अनुमति के बाद अपनी बीमार पत्नी से मिले
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अदालत से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मिले।
कथित आबकारी घोटाला मामले में सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें पूर्वाह्न 10 बजे से शाम चार बजे तक छह घंटे के लिए अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई थी।सिसोदिया पुलिस वाहन से मथुरा रोड स्थित अपने आवास पर पूर्वाह्न करीब 10 बजे पहुंचे और मुलाकात की अवधि समाप्त हो जाने के बाद उन्हें वापस जेल ले जाया गया।
पत्नी के साथ बिताई गई संक्षिप्त अवधि के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता ने छोटी दिवाली के अवसर पर अपने घर में दीये भी प्रज्वलित किए। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात नहीं की, जो उनके घर के बाहर एकत्र थे।जेल लौटने से ठीक पहले पत्नी से गले मिलने की सिसोदिया की एक तस्वीर साझा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह तस्वीर बहुत मार्मिक है।'
सिसोदिया की पत्नी 'मल्टीपल स्केलेरोसिस' से पीड़ित हैं
केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'क्या एक ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा अन्याय करना सही है जिसने देश के गरीब बच्चों में उम्मीद जगाई?' इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने जून में भी सिसोदिया को अपनी पत्नी सीमा से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन वह उनसे मिल नहीं सके थे, क्योंकि उनकी (सीमा की) तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिसोदिया की पत्नी 'मल्टीपल स्केलेरोसिस' से पीड़ित हैं।
सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था
अदालत ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने की इजाजत देते हुए उन्हें मीडिया से बात न करने या किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल न होने का आदेश दिया था।आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री के तौर पर, और विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया। उनका परिवार मथुरा रोड पर उनके तत्कालीन आधिकारिक आवास पर शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ रहता है। हाल में, मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
Noida: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी पर 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited