केजरीवाल भड़के- कभी Indira Gandhi ने अति की थी, PM Modi भी उसी राह पर, ऊपर वाला चलाएगा झाड़ू-Video

Delhi CM Kejriwal Press Conference: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे Ministers को झूठे Case में Arrest करके ये Delhi के काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा-There is no crisis

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने Satyendar Jain और Manish Sisodia — जिन्होंने शानदार Healthcare Model और Education Model दिया, दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। पूरी दुनिया में दोनों ने देश का नाम रोशन किया है। ऐसे मंत्रियों को प्रधानमंत्री जी ने Jail में डाल दिया। उन्होंने कहा कि शराब नीति तो बहाना है, इनका असली मक़सद Delhi के कामों को रोकना है क्योंकि जो काम हमने कर दिखाया वो ये नहीं कर सकते। इनसे सालों से एक School-Hospital ठीक नहीं हुआ। दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे, पहले 80 की Speed से काम होता था तो अब 150 की स्पीड से काम होगा।

संबंधित खबरें

अगर सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने Education और Health में ऐसा काम नहीं किया होता, तो क्या Modi जी उन्हें Arrest करते? नहीं। अगर Manish-Satyendar BJP Join कर लें, तो क्या उनकी रिहाई नहीं हो जाएगी? मकसद Corruption नहीं, काम रोकना है, जो PM मोदी नहीं कर सकते

संबंधित खबरें

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है लोग कह रहे हैं ये कर क्या रहे हैं? जबसे हम Punjab जीते हैं, इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा। BJP वालों, AAP आंधी है। ये रुकने वाली नहीं है!

संबंधित खबरें
End Of Feed