Delhi Cabinet Meeting: दिल्ली में आयुष्मान योजना...विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
Delhi CM First Cabinet Meeting : दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में कुछ फैसले लिए गए हैं, उनमें दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी गई वहीं चौदह पेंडिंग CAG रिपोर्ट्स को दिल्ली विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दी।

दिल्ली कैबिनेट की पहली मीटिंग में इन बड़े फैसलों पर मंजूरी
Delhi CM First Cabinet Meeting: दिल्ली में सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में हुई, दिल्ली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana in Delhi) को मंजूरी दे दी गई साथ ही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश करने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
फैसले जो पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए हैं उनकी जानकारी देते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि हमने मुख्य दो एजेंडा पर फोकस किया पहला दिल्ली में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा, जिसे पहले की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) ने रोक रखा था वहीं CAG की सभी 14 लंबित रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा के सत्र में हम सदन के पटल पर रखेंगे जिसे पहले की सरकार ने रोक रखा था।
दिल्ली के पात्र लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा
आयुष्मान योजना में दिल्ली के पात्र लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी इसमें से 5 लाख का हेल्थ कवरेज दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा, आयुष्मान कार्ड धारक दिल्ली के सरकारी और इम्पैनल्ड किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में 10 लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे।
महिला सम्मान योजना को लेकर भी चर्चा हुई
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर भी चर्चा हुई और हमारी सरकार इस योजना के लिए जल्द प्रारूप तय करेगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इस बारे में भी फैसला होगा।
नई सीएम रेखा गुप्ता और उनके छह नए मंत्रियों ने यमुना की पूजा-आरती की
इससे पहले दिल्ली की नई कैबिनेट ने शपथ ग्रहण करने के बाद यमुना आरती कर नदी को साफ करने का संकल्प लिया पूरे मंत्रिमंडल ने यमुना को निर्मल और अविरल बनाने की बात कही है। गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद देर शाम दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता और उनके छह नए मंत्रियों ने यमुना की पूजा-आरती की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके पूरे मंत्रिमंडल ने यमुना घाट पर नदी की सफाई का जायजा भी लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

नवी मुंबई में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, जुए में गंवा चुका था हजारों रुपये

Bihar News: नल जल योजना के लिए जीरो ऑफिस डे अभियान, 15 हजार 609 योजनाओं का निरीक्षण

दिल्ली सरकार लाएगी आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सशक्त कानून, नई गौशालाओं के निर्माण के लिए बजट में विशेष प्रावधान

झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत

NCR के किसान होंगे मालामाल! पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी-एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी बनाने का प्लान; शादीशुदा लोगों को मिलेंगे फ्लैट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited