दिल्ली कोचिंग हादसे में एमसीडी का पहला एक्शन, जूनियर इंजीनियर बर्खास्त; सहायक इंजीनियर निलंबित
Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर की घटना के बाद एमसीडी ने पहली कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर (जेई) को बर्खास्त और सहायक इंजीनियर (एई) को निलंबित कर दिया है। कोचिंग हादसे में दिल्ली पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आपको सारा अपडेट बताते हैं।
कोचिंग सेंटर हादसे पर MCD का एक्शन, जेई बर्खास्त और एई निलंबित।
Delhi Coaching Center Incident: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को बर्खास्त और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है। एमसीडी ने सोमवार को यहां ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान भी चलाया।
MCD का पहला एक्शन, जेई बर्खास्त; एई निलंबित
नगर निगम ने रविवार को इस इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था। पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ को पहले ही सील कर दिया है, जिसके 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण शनिवार को तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार ने बताया कि कोचिंग सेंटर में अभ्यर्थियों की मौत के संबंध में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग में तैनात थे। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जूनियर इंजीनियर का अनुबंध 'तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है', जबकि सहायक इंजीनियर को 'निलंबन अवधि के दौरान गुजारा भत्ता दिया जाएगा।' सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों का बर्खास्तगी और निलंबन आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।
बिल्डिंग के बेसमेंट में घुस गया बारिश का पानी
इस बीच, एमसीडी ने ओल्ड राजेंद्र नगर में बरसाती नालों पर बने अवैध ढांचों को हटाने के लिए इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया है। इस अतिक्रमण के कारण इलाके में जलभराव हो गया था। ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के पास कुछ बुलडोजर भी कार्रवाई करते हुए देखे गए। एमसीडी आयुक्त ने पहले बताया था कि इलाके में अतिक्रमणकर्ताओं ने बरसाती नालों को ढक दिया था और इससे जलभराव हुआ तथा बारिश का पानी कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में घुस गया।
अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय अभ्यर्थियों की मौत को लेकर दोपहर में एमसीडी अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक करेंगी। निलंबित हुए असिस्टेंट इंजीनियर का नाम विश्राम मीणा और बर्खास्त जूनियर इंजीनियर का नाम विष्णु मित्तल है। इस हादसे में एमसीडी की यह पहली कार्रवाई है। दिल्ली पुलिस कोचिंग हादसे में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इन 13 कोचिंग सेंटर्स को कर दिया सील
- आईएएस गुरुकुल
- चहल अकादमी
- प्लूटस अकादमी
- साई ट्रेडिंग
- आईएएस सेतु
- टॉपर की अकादमी
- दैनिक संवाद
- सिविल्स डेली आईएएस
- करियर पावर
- 99 नोट्स
- विद्या गुरु
- गाइडेंस आईएएस
- इजी फॉर आईएएस
27 जुलाई (शनिवार) को ओल्ड राजेंद्र नगर के राऊ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने कारण 3 स्टूडेंट की जान चली गई थी। जिनकी पहचान तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन के रूप में हुई। इसी के बाद से छात्रों का प्रदर्शन जारी है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited