दिल्ली कोचिंग हादसे में एमसीडी का पहला एक्शन, जूनियर इंजीनियर बर्खास्त; सहायक इंजीनियर निलंबित

Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर की घटना के बाद एमसीडी ने पहली कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर (जेई) को बर्खास्त और सहायक इंजीनियर (एई) को निलंबित कर दिया है। कोचिंग हादसे में दिल्ली पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आपको सारा अपडेट बताते हैं।

कोचिंग सेंटर हादसे पर MCD का एक्शन, जेई बर्खास्त और एई निलंबित।

Delhi Coaching Center Incident: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को बर्खास्त और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है। एमसीडी ने सोमवार को यहां ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान भी चलाया।

MCD का पहला एक्शन, जेई बर्खास्त; एई निलंबित

नगर निगम ने रविवार को इस इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था। पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ को पहले ही सील कर दिया है, जिसके 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण शनिवार को तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार ने बताया कि कोचिंग सेंटर में अभ्यर्थियों की मौत के संबंध में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग में तैनात थे। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जूनियर इंजीनियर का अनुबंध 'तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है', जबकि सहायक इंजीनियर को 'निलंबन अवधि के दौरान गुजारा भत्ता दिया जाएगा।' सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों का बर्खास्तगी और निलंबन आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed