Delhi Coaching Centre Incident: संसद में गूंजा छात्रों की मौत का मामला, अखिलेश यादव ने पूछा-सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?
Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के मुद्दे पर संसद में अखिलेश यादव ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश ने स्पीकर ओम बिरला से पूछा तो क्या ये सरकार यहां अवैध कोचिंग सेंटरों पर बुलडोजर चलाएगी या नहीं?
अखिलेश यादव
Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने के कारण तीन विद्यार्थियों की मौत को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर संसद में मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। घटना पर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक है। योजना और एनओसी देने की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की है तो जिम्मेदार कौन है? और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है? उन्होंने कहा कि यह अवैध बिल्डिंग का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम यूपी में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है। तो क्या ये सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?
सीपीआई महासचिव ने पूछा सवाल
घटना पर सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा यह बहुत चौंकाने वाला है, बहुत दुखद है। ऐसी व्यवस्था की अनुमति कैसे दी जा रही है? ऐसी व्यवस्था के लिए किसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए?...क्या है बेसमेंट में कोचिंग सेंटरों को अनुमति देने के लिए कानूनी मंजूरी या तकनीकी मंजूरी?
अबतक 7 लोग गिरफ्तार
उधर, सिविल सेवा अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में पांच और लोगों की गिरफ्तारी की गई है। मौत मामले में मालिक और समन्वयक को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बेसमेंट में पुस्तकालय चलाने वाले कोचिंग सेंटरों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई, अतार्किक किराए और दलाली को नियंत्रित करने के लिए एक किराया विनियमन विधेयक या किराया विनियमन संहिता और छात्रों के लिए एक बीमा कवर या शिकायत निवारण तंत्र की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन सोमवार के शुरुआती घंटों में भी जारी रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited