Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा 3 छात्रों की मौत का मामला, याचिकाकर्ता ने रखीं ये मांगें; इनको बनाया पक्षकार

Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। याचिका में दिल्ली सरकार, एमसीडी और राव कोचिंग सेंटर को पक्षकार बनाया गया है।

दिल्ली हाईकोर्ट में छात्रों की मौत का मामला

Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में दिल्ली सरकार, एमसीडी और राव कोचिंग सेंटर को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में छात्रों की सेफ्टी , सिक्योरिटी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई है। याचिका में राजेंद्र नगर घटना की इंडिपेंडेंट इंक्वायरी की मांग रखी गई है। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने की आवाज उठाई गई। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की किसी दुर्घटना में मौत होने पर उचित मुआवजा देने के निर्देश देने की मांग की है।

बेसमेंट में पानी भरने से डूब गए थे छात्र

दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। बेसमेंट में कई छात्र मौजूद थे, जिनमें से कुछ तो बाहर निकल गए। लेकिन, पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई।उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जलभराव के कारण जान गंवाने वाले तीनों छात्रों की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डालविन हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। तान्या सोनी तेलंगाना से और नेविन डालविन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे।

End Of Feed