दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद Drishti IAS कोचिंग मालिक विकास दिव्यकीर्ति की 'पहली प्रतिक्रिया'

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुई मौतों पर एमसीडी द्वारा दृष्टि आईएएस बेसमेंट को सील करने के बाद दृष्टि आईएएस के मालिक विकास दिव्यकीर्ति की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

दृष्टि आईएएस के मालिक विकास दिव्यकीर्ति

मुख्य बातें
  • विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
  • कहा कि छात्रों का गुस्सा जायज है, उन्हें उचित दिशा मिलनी चाहिए
  • कोचिंग सेंटर के नियमों में जटिलताओं पर प्रकाश डाला

Drishti IAS Coaching: दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिक विकास दिव्यकीर्ति (vikas divyakirti) ने अपने बयान में डीडीए, एमसीडी और दिल्ली अग्निशमन विभाग के नियमों में विसंगतियों का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सभी इमारतों में सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल (Rau's IAS Study Circle) में हुई दुखद घटना के बाद जिसमें तीन UPSC उम्मीदवारों की जान चली गई और एक दिन पहले ही प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस के बेसमेंट को एमसीडी द्वारा कानूनों के उल्लंघन के लिए सील कर दिया गया, इसके मालिक विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि छात्रों का गुस्सा जायज है।

उन्होंने मौजूदा कानूनों में अस्पष्टता और विरोधाभास' का भी दावा किया। उन्होंने कहा,'कोचिंग संस्थानों से जुड़ी यह समस्या उतनी सरल नहीं है, जितनी दिखती है।'

विशेष रूप से, राजेंद्र नगर में बाढ़ की घटना के बाद एमसीडी ने कोचिंग के अवैध स्थानों पर कार्रवाई शुरू की। उसी के अनुरूप, 29 जुलाई को दृष्टि आईएएस के मुखर्जी नगर सेंटर के बेसमेंट को सील कर दिया गया। सोमवार रात को बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शनकारी उनके घर के बाहर एकत्र हुए और उनसे बात करने की मांग की।

End Of Feed