Delhi-NCR Cold: दिल्ली में पारा गिरा धड़ाम, ठंडी हवाओं ने किया बेहाल; बर्फीला मौसम तोड़ेगा रिकॉर्ड

Delhi-NCR Cold: दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। सुबह से ही वातावरण में हवाएं बह रही हैं, जिससे सर्दी का एहसास हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, इसी सप्ताह तापामन अपने निम्न स्तर तक जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदूषण के कारण धुंध की चादर छाई है, जिससे 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

मुख्य बातें
  • दिल्ली में मौसम का सबसे कम तापमान
  • ठंडी हवाएं चलने से दिल्लीवासियों को सर्दी जैसा एहसास
  • दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 विमानों का मार्ग बदला

Delhi-NCR Cold: दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम में अबतक का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान था। पिछले साल इसी दिन अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2022 में 25.4 डिग्री सेल्सियस और 2021 में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा था।

एनसीआर के अन्य शहरों का भी हाल बुरा

शहर में ठंडी हवाएं चलने से सोमवार को दिल्लीवासियों को सर्दी जैसा अहसास हुआ और दिन में आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कमोबेश यही हाल एनसीआर के अन्य शहरों का है। दिल्ली से सटे नोएडा में सुबह से वातावरण में प्रदूषण की धुंध छाई है और ठंडी हवाएं बह रही हैं। आज दिनभर सर्दी का एहसास होता रहा। गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा में लोग स्वेटर जाकेट निकालने पर मजबूर हुए हैं। सप्ताह के अंत तक तापमान में भारी गिरावट की आशंका जताई गई है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 विमानों का मार्ग बदला

राजधानी में सोमवार को खराब मौसम में विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया जबकि 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण दृश्यता घट गयी जिसके चलते विमानों के परिचालन पर इसका असर पड़ा। एयरइंडिया, ‘स्पाइसजेट’ और ‘इंडिगो’ जैसे एयरलाइन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि प्रदूषण के उच्च स्तर से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी में निम्न दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे और दोपहर तीन बजे के बीच 15 उड़ानों में से 13 को जयपुर और एक को देहरादून एवं लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ विमान चालकों को ‘सीएटी-3’ परिचालन के लिए प्रशिक्षण नहीं मिला था, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा। मोटे तौर पर ‘सीएटी-3’ से प्रशिक्षित विमान चालकों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति होती है।

End Of Feed