Delhi: लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की खबरों पर दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
Delhi Commission for Women Notice: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कॉलेज में आयोजित फेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस और आईपी कॉलेज के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया है।
प्रतीकात्मक फोटो
आयोग ने दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा है। आयोग ने फेस्ट के दौरान दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों का ब्योरा भी मांगा है। आयोग ने उत्सव के दौरान सुरक्षा में चूक के लिए स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है।
संबंधित खबरें
आयोग ने कॉलेज और पुलिस से इस संबंध में किए गए पत्राचार की प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा है। आयोग ने 03.04.3023 तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने अतीत में ऐसे कई मामले देखे हैं जिनमें छात्राओं को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया गया है, जिन्होंने विशेष रूप से फ़ेस्ट के दौरान जबरन कॉलेजों में प्रवेश किया। मैंने दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया है। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
एक जिज्ञासु जो खबरों के हर पक्ष को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। विभिन्न मीडिया क्षेत्रों में कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के स...और देखें
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
विदेश तक महाकुंभ की गूंज, जापान से 150 लोगों का दल संगम में करेगा पवित्र स्नान
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited