दिल्ली में शराब नीति पर रार के बीच पोस्टर वॉरः कांग्रेस के लगाए 'पर्चों' में सिसोदिया-जैन जेल में; बताया- भ्रष्टाचारी
दरअसल, दिल्ली के एक कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि उनसे पहले पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया था।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यह दिल्ली में एआईसीसी और दिल्ली कांग्रेस के ऑफिसों के बाहर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में शराब नीति के मसले पर सियासी रार के बीच पोस्टर वॉर देखने को मिला है। सोमवार (छह मार्च, 2023) को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) और दिल्ली कांग्रेस के दफ्तरों के बाहर कुछ पोस्टर, बैनर और पर्चे लगाए गए, जिनमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व कबीना मंत्री सत्येंद्र जैन को सलाखों के पीछे दिखाया गया था। इन पोस्टर्स में दोनों को भ्रष्टाचारी करार दिया गया था।
टि्वटर पर जब इन पोस्टर की तस्वीरें सामने आईं तो लोग कांग्रेस को ही ट्रोल कर सवाल उठाने लगे। @Arun2981 नाम के हैंडल से कहा गया कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही हैं। @rahulpassi ने मजे लेते हुए कमेंट किया- कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है मतलब सच में कोई बहुत ही करप्ट रहा होगा। @JP_Chadda ने कहा कि इस बीच कांग्रेस का वकील सिसोदिया का केस लड़ रहा है। वैसे, कांग्रेस की ओर से इस पोस्टर के पहले सिसोदिया के समर्थन में पोस्टर (सरकारी स्कूल के मेन गेट पर) लगे थे और अब उस मामले में पुलिस स्कूल के प्रिंसिपल और एसएमसी समन्वयक से पूछताछ करेगी।
'सिसोदिया को प्रताड़ित कर रही है सीबीआई'हालांकि, इस पूरे मसले पर जहां एक ओर तेजी से राजनीति हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ आप साफ कर चुकी है कि सीबीआई पार्टी के सीनियर नेता सिसोदिया को ‘‘प्रताड़ित’’ कर रही है। जांच एजेंसी उन पर झूठे आरोपों वाले कागजात पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रही है। यह दावा आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज की ओर से किया गया था, जबकि आप की नेत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि सीबीआई का कृत्य डिप्टी-सीएम के खिलाफ किसी भी भ्रष्टाचार के आरोप को साबित करने में उसकी "नाकामी" को सामने लाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited