दिल्ली में गठबंधन पर आर-पार! लांबा बोलीं- सभी सात सीटों पर करेंगे तैयारी, कांग्रेस ने बयान से बनाई दूरी; AAP ने दे यह चेतावनी

Congress vs AAP in Delhi: इस बीच, बीजेपी ने तंज कसा और कहा कि साल 2024 तक यह घमंडिया गठबंधन नहीं टिकेगा। दरअसल, कांग्रेस और आप विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल हैं।

Congress vs AAP in Delhi: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Congress vs AAP in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के गठजोड़ को लेकर आर-पार की स्थिति देखने को मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (16 अगस्त, 2023) को पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। मीटिंग में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर तैयारी करने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का फैसला किया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने आप के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया है। हालांकि, पार्टी की राज्य इकाई के ज्यादातर नेताओं की राय गठबंधन के खिलाफ है। सूत्रों ने इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि खड़गे और राहुल ने एकजुट होकर आगे बढ़ने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया।

End Of Feed