Delhi Corona: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 293 नए कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट में उछाल; 2 की मौत

Delhi Corona: दिल्ली में रविवार को 429 कोरोना के मामले दर्ज हुए थे, जो सात महीनों में सबसे अधिक थे। लेकिन रविवार को पॉजिटिविटी रेट 16.09 प्रतिशत थी। कल कोरोना से एक मौत हुई थी।

Delhi Corona: दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

Delhi Corona: दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि सोमवार को कोरोना के मामले कम दर्ज हुए हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में बहुत उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 293 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गई। इसका मतलब है कि टेस्ट किए गए प्रत्येक पांच लोगों में से लगभग एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26,532 हो गई है।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed