Delhi Covid News: कोरोना से जान गंवाने वालों को थीं अन्य बीमारियां- बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, जानिए क्या है सरकार की तैयारी
Delhi Covid News: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में कोविड के जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उनमें 1,603 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत और तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज।
Delhi Covid News: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लोगों को डरा रहे थे। इस दौरान सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की जा रही थी। आज राजधानी में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब कोविड के केस स्थिर हो रहे हैं और आगामी दिनों में इनमें कमी आने की संभावना है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि कोरोना से मृत लोगों को पहले से कुछ अन्य बीमारियां भी थीं और कोविड आकस्मिक था। संबंधित खबरें
राजधानी का कोरोना अपडेट
राजधानी के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में कोविड के जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उनमें 1,603 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत और तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,581 हो गई है। संबंधित खबरें
कोविड प्रबंधन के लिए क्या है तैयारी
सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 रोगियों के लिए रिजर्व 7,976 बेड में से केवल 390 पर मरीज भर्ती हैं। शहर में कोरोना वायरस से एक दिन पहले छह की मौत हुई, संक्रमण के 1,757 नए मामले आए और संक्रमण दर 28.63 फीसदी दर्ज की गई थी। स्कूल और बच्चों के लिए फिलहाल कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। भारद्वाज ने कहा कि हम शिक्षकों से कह रहे हैं कि जिन छात्रों को खांसी और जुकाम है तो उन्हें आराम करने की सलाह दी जाए। हम अभिभावकों से बच्चों में ऐसा कोई लक्षण दिखने पर उन्हें स्कूल न भेजने की अपील करेंगे। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति तथा अन्य समेत सभी आवश्यक चीजों की समुचित व्यवस्था है।संबंधित खबरें
कोविड से मौत पर दिल्ली सरकार क्या बोली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि राजधानी में कोविड के मामले स्थिर हो रहे हैं। हाल में यह कहा गया कि मामले बढ़ रहे हैं। अब आने वाले दिनों में इसमें कमी आने की संभावना है। कोविड से हुई मौतों बारे में उन्होंने कहा है कि मृत लोगों में से ज्यादातर मामलों में मरीजों को लंबे वक्त से गंभीर बीमारी थी और कोविड आकस्मिक हुआ। लेकिन कोई भी मौत दुखद है और यह नहीं होनी चाहिए।संबंधित खबरें
दिल्ली के मंत्री का दावा
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि हम मौत के हर मामले का विश्लेषण करते हैं और ज्यादातर मौत अन्य बीमारियां होने की वजह से हुई। एक स्वस्थ व्यक्ति इस स्वरूप के कारण गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ा है। कोविड-19 की लहर कमजोर पड़ रही है और अगले कुछ हफ्तों में यह खत्म हो जाएगी। उन्होंने दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें एहतियात बरतने चाहिए और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।संबंधित खबरें
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited