Delhi Covid News: कोरोना से जान गंवाने वालों को थीं अन्‍य बीमारियां- बोले दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

Delhi Covid News: दिल्‍ली के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में कोविड के जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उनमें 1,603 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत और तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है।

दिल्‍ली के स्वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज।

Delhi Covid News: दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लोगों को डरा रहे थे। इस दौरान सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की जा रही थी। आज राजधानी में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि अब कोविड के केस स्थिर हो रहे हैं और आगामी दिनों में इनमें कमी आने की संभावना है। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने ये भी कहा कि कोरोना से मृत लोगों को पहले से कुछ अन्‍य बीमारियां भी थीं और कोविड आकस्मिक था।

संबंधित खबरें

राजधानी का कोरोना अपडेट

संबंधित खबरें

राजधानी के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में कोविड के जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उनमें 1,603 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत और तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही दिल्‍ली में कोविड से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,581 हो गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed