Delhi News: मनीष सिसोदिया को धनतेरस पर मिली बड़ी राहत, दिवाली से पहले जा सकेंगे घर

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी है। सिसोदिया ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया था।

दिवाली से पहले जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया

मुख्य बातें
  • कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाजत दी
  • कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पत्नी से मिलने की इजाजत दी
  • मनीष सिसोदिया ने 5 दिन की इजाजत की मांग की थी

Delhi News: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी है। मनीष सिसोदिया ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। इस पर विशेष न्यायाधीश एम नागपाल ने सुनवाई करते हुए उन्हें दिवाली से पहले छह घंटे तक घर जाने की अनुमति दे दी है। वह शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक घर पर रहेंगे।

बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका रद्द की थी। शराब घोटाला मामले में ईडी ने 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

कई बार कोर्ट दे चुका है इजाजतइससे पहले, हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने के लिए इसी साल 3 जून को इजाजत दी थी। कोर्ट ने सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सात घंटे की इजाजत दी थी। तब मनीष सिसोदिया घर पहुंचे थे, लेकिन तब उनकी पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई थी। इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 7 जून को फिर पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी और इस बार उनकी मुलाकात पत्नी से हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed