तिहाड़ में गर्मी से परेशान हुआ 'महाठग' सुकेश, कोर्ट ने कर दी ठंडी हवा की व्यवस्था; मिलेगी ये सुविधा

तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए ठंडी हवा की व्यवस्था की गई है। सुकेश ने अर्जी डाली दी थी वह गर्मी से परेशान हो रहा है, जिसके बाद कोर्ट ने उसके लिए कूलर लगाने का आदेश दिया है।

फाइल फोटो।

Sukesh Chandrashekhar News: दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली की एक अदालत ने भीषण गर्मी को देखते हुए तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को उसके खर्च पर कूलर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। चंद्रशेखर के वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) चंदर जीत सिंह से कहा कि मंडोली जेल में केंद्रीय वातानुकूलन प्रणाली को जानबूझकर बंद कर दिया गया है।

गर्मी से परेशान हुआ सुकेश

बाद मे एक रिपोर्ट में कहा गया कि जेल परिसर की वातानुकूलन प्रणाली की मरम्मत चल रही है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इसे ठीक करा रहा है। अपनी याचिका में चंद्रशेखर ने अत्यधिक गर्मी के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताई। इसमें त्वचा पर चकत्ते और निम्न रक्तचाप आदि की शिकायत कही गई।

मेडिकल रिपोर्ट में उसके दावों की पुष्टि की गई और स्वास्थ्य बिगड़ने से बचाने के लिए उसके कमरे में तापमान नियंत्रण प्रणाली की व्यवस्था करने की सिफारिश की गई। हालांकि, दिल्ली जेल नियम 2018 में कैदियों के लिए निजी कूलर लगाने का प्रावधान नहीं है, लेकिन न्यायाधीश सिंह ने कैदियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने की बात कही।

End Of Feed