Delhi Covid: दिल्ली में कोरोना के 865 नए मामले आए सामने, 7 मरीजों की मौत

Delhi Covid: बुधवार को भी शहर में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई थी। बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के बाद दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 20,37,061 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,620 हो गई है। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 4,279 मरीज उपचाराधीन हैं।

delhi covid, corona update

Delhi Covid: दिल्ली में कोरोना से सात लोगों की मौत

तस्वीर साभार : भाषा

Delhi Covid: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए, जबकि सात मरीजों की मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 16.90 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुधवार को भी सात की मौत

बुधवार को भी शहर में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई थी। बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के बाद दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 20,37,061 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,620 हो गई है। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 4,279 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 5,117 नमूनों की जांच की गई।

भारत का हाल

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,355 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 61,013 से घटकर 57,410 रह गई है। देश में अभी 57,410 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 प्रतिशत है।

गुरुवार को 26 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है। इनमें वे छह लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited