Delhi Covid Case: दिल्ली में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 7 महीने में सबसे ज्यादा रविवार को दर्ज हुए कोविड के नए मामले

Delhi Covid Case: दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी मामलों में तेजी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में रविवार को 562 नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गई है। सिर्फ मुंबई में 172 नए मामले दर्ज किए गए। आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 395 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत है।

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले

Delhi Covid Case: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गयी। यह पिछले सात महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
संबंधित खबरें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी।
संबंधित खबरें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आये थे। पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई।
संबंधित खबरें
End Of Feed