होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi Crime: सुंदर नगरी में सनसनीखेज वारदात, गला घोंटकर युवती की हत्या, नहर में बहता मिला शव

Delhi Crime: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। लापता होने के कई दिनों बाद युवती का शव नहर से मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Crime NewsCrime NewsCrime News

सुंदर नगरी में युवती की हत्या

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हत्या, मारपीट और चोरी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की हत्या का मामला भी सामने आया है। युवती की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लड़की के लापता होने के कई दिन बाद अब उसकी बॉडी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस घटना पर मृतक युवती की मां ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हत्या के पीछे की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है।

सुंदर नगरी में युवती की हत्या

पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक युवती सुंदर नगरी की रहने वाली थी और उसका नाम कोमल था। युवती निर्माण विहार में एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी और 11 तारीख की रात से लापता थी। 12 तारीख को परिवार ने पुलिस में युवती के लापता होने की FIR दर्ज करवाई। लापता होने के कई दिनों बाद युवती की बॉडी पुलिस को छावला नहर से बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया की युवती की हत्या गला घोंटकर की गई है।

मृतक युवती के परिवार ने घर के पास किराए पर रहने वाले जावेद नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि जावेद और आसिफ ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। लेकिन इसमें चौंका देने वाली बात यह भी है कि परिवार के लोग न ही आसिफ को जानते हैं और न ही जावेद को। परिजनों ने बताया कि जावेद उनके घर के दो घर बाद ब्लॉक ओ में किराए पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि जावेद कोमल को बहुत फोन किया करता था। इन दोनों के बीच क्या बात होती थी, किसी को उसके बारे में नहीं पता है। परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं बता की उनकी बेटी कोमल उस रात जावेद के साथ क्यों गई थी और उनके बीच क्या हुआ जो जावेद ने उसकी हत्या कर दी।

End Of Feed