Delhi Police: वसूली के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करते थे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ , फिरौती के तीन मॉड्यूल का भंडाफोड़

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन जबरन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से की है। पुलिस ने छह हथियार भी बरामद किए हैं।

लॉरेंस बिश्नोई

Delhi Police: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भले ही जेल में हो, लेकिन उसके अपराधों की दुनिया के कांड अभी तक बंद नहीं हुए हैं। अब दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। खास बात यह है कि पुलिसिया जांच में सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ वसूली के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करता था। इसमें से ज्यादातर 16 से 17 साल के बीच के होते थे।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए इस गैंग से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई में छह हथियार भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि यह गिरफ्तारी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से की गई है।

कारोबारियों के घर पर कराई थी फायरिंग अधिकारियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोर्ठ और उसके भाई अनमोल बिश्नोर्ठ ने इन शूटरों से दिल्ली में तीन अलग-अलग कारोबारियों के घरों पर रंगदारी के लिए फायरिंग कराई थी। ये शूटर जबरन वसूली के लिए कारोबारियों को धमकाने का काम कर रहे थे।

End Of Feed