Delhi News: मसाले के नाम पर सड़े चावल, बाजरा और क्या-क्या खिलाया जा रहा आपको, जानें नकली मसाले की फैक्टरी से क्या कुछ पकड़ा गया

Delhi News: दिल्ली के करावल नगर इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलावटी मसाला बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमारी की और 3 आरोपियों को पकड़ा। फैक्टरी में पुलिस को सड़े हुए मसाले और कच्चा सामान मिला।

Manufacturing Adulterated Spices in Karawal Nagar Delhi

सड़े चालव और बाजरा से बनाए गए नकली मसाले

Delhi News: मसालों में मिलावट का एक मामला हाल ही में गाजियाबाद के मोदीनगर से सामने आया था, जहां सिंथेटिक रंग मिलाकर मसाले बनाए जा रहे थे। इसी प्रकार का एक मामला अब दिल्ली से भी सामने आया है। पूर्वी दिल्ली के करावल नगर एरिया में मिलावट की सारी सीमाएं पार कर दी गई हैं। यहां सड़े हुए सामान व केमिकल आदि का उपयोग करके मिलावटी मसाले तैयार किए जा रहे हैं। करावल नगर में स्थित फैक्टरी में मिलावटी मसाले बनाए जाने की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने यहां छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान मसाले तैयार करने के लिए फैक्टरी में प्रयोग होने वाली चीजों के बारे में पता लगा। सड़े हुए चावल, लकड़ी का बुरादा और केमिकल देख क्राइम ब्रांच की टीम भी हैरान हो गई। फैक्टरी पर छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच ने फैक्टरी के दो मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करावल नगर के निवासी दिलीप सिंह, मुस्तफाबाद के निवासी सरफराज और सप्लायर लोनी निवासी खुर्शीद मलिक के रूप में हुई है।

बरामद हुआ 15 हजार किलो का मालमिलावटी मसालों की छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 15 हजार किलो मसाले व कच्चा माल बरामद किया। आइए आपको बरामद माल के बारे में बताएं...

सड़े हुए चावल 1050 किलो
सड़ा हुआ बाजार 200 किलो
सड़ा हुआ नारियल 6 किलो
सड़े हुए जामुन 1450 किलो
पशुओं को खिलाने वाला चारा 2150 किलो
लकड़ी का बुरादा 400 किलो
खराब गुणवत्ता वाली लाल मिर्च440 किलो
खराब गुणवत्ता वाला धनिया 720 किलो
खराब गुणवत्ता वाली हल्दी 550 किलो
मिर्च के डंठल150 किलो
यूकेलिप्टस के पत्ते 70 किलो
साइट्रिक एसिड 24 किलो
केमिकल वाले रंग 5 किलो
सड़े हुए और खराब सामान की इतनी अधिक मात्रा देख फैक्टरी के सामान की जांच कर रही टीम के होश उड़ गए। पुलिस ने बताया कि ये सारा सामान 50-50-किलो के कट्टों में भरकर रखा गया था।

देश के विभिन्न राज्यों में हो रही है इन मसालों की सप्लाईपूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली की खारी बावली, सदर बाजार से मिलावटी मसाले पश्चिमी यूपी, बिहार जैसे कई राज्यों में भेजे जाते हैं। आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-NCR सहित आस-पास के सभी राज्यों में इन मिलावटी मसालों को भेजा जा रहा है।

अब आप खुद सोचिए कि मिलावटी मसालों से लोगों की जान को कितना बड़ा खतरा हो सकता है। मिलावटी सामान खाने से सबसे पहले आपकी किडनी और लिवर पर उसका असर पड़ता है। शुरुआती लक्षणों में उल्टी, दस्त और फूड पॉइजनिंग जैसे छोटे लक्षण नजर आते हैं, लेकिन यह गंभीर समस्या भी पैदा कर सकते हैं। पुलिस ने मिलावटी मसालों की जानकारी फूड सेफ्टी विभाग को दी। जिसके बाद इन सभी मसालों से सैंपल कलेक्ट किए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited