Delhi Crime: बीचबचाव करना युवक को पड़ा भारी, एक ने चाकू घोंप कर दी हत्या

Delhi Crime: राजधानी की कुतुब विहार कॉलोनी में बाइक से टक्‍कर के बाद दो लोगों के बीच शुरू हुए विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे एक युवक की चाकू घोंप कर हत्‍या कर दी गई। इस हत्‍याकांड को बाप बेटे ने अंजाम दिया। दोनों अभी फरार हैं, पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

चाकू घोंपकर बाप-बेटे ने की युवक की हत्‍या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कुतुब विहार कॉलोनी में बाइक की टक्‍कर पर शुरू हुआ था विवाद
  • बाप और बेटे ने मिलकर दो भाइयों पर बोला जानलेवा हमला
  • बेटे से लड़ाई होने पर बाप ने घोंपा युवक के सीने में चाकू

Delhi Crime: दिल्‍ली की कुतुब विहार कॉलोनी के रहने वाले एक युवक के लिए दो लोगों के बीच हो रहे झगड़े में बीचबचाव करना जानलेवा साबित हुआ। बीच बचाव की इस कोशिश से नाराज झगड़ा कर रहे एक व्‍यक्ति ने चाकू घोंपकर युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान विशाल तिवारी के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची छावला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

मृतक विशाल के भाई विवेक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी गली में रहने वाले हरिओम देर शाम अपनी मोटरसाइकिल साफ कर रहे थे। इसी दौरान गली में ही रहने वाले चंदन राय की स्कूटी हरिओम की मोटरसाइकिल से टच हो गई। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच वहां पर विशाल पहुंच गया और उसने बीचबचाव कराने की कोशिश करते हुए चंदन को चुप रहने को कहा। इसे नाराज चंदन ने विशाल को गालियां देनी शुरू कर दीं। कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद चंदन वहां से विशाल को धमकी देकर चला गया।

संबंधित खबरें

बाप ने घोंप दिया सीने में चाकू

संबंधित खबरें
End Of Feed