Delhi Murder: बेटे को बचाने पहुंचे पिता की बदमाशों ने ईंट से पीट-पीटकर की हत्या, दो बेटे भी घायल

Delhi Man Beaten to Death:बेटे को बचाने की कोशिश में दिल्ली के एक व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, पीड़ित मोहम्मद हनीफ कुली का काम करता था।

बेटे को बचाने की कोशिश में दिल्ली के एक व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई

दिल्ली पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में लड़कों के एक समूह से अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने पर एक 38 वर्षीय व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना ओखला फेज टू स्थित संजय कॉलोनी इलाके की है, पीड़ित मोहम्मद हनीफ कुली का काम करता था, पुलिस के मुताबिक, झड़प में उनके दो नाबालिग बेटे भी घायल हुए हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात के 11:00 बजे थे जब हनीफ़ का 14 वर्षीय बेटा अपनी बाइक लेने के लिए बाहर गया जो गली में खड़ी थी। उसने देखा कि चार-पाँच लड़कों का एक समूह उसका रास्ता रोककर उस पर बैठा है। उसने उनसे हटने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed