होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi Crime: नाबालिग दोस्तों ने नौवीं के छात्र का अपहरण कर की हत्या, घरवालों से मांगी 10 लाख की फिरौती-Video

Delhi Student Murder: दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके से दोस्तों ने 9वीं क्लास के लड़के को अगवा कर निर्मम हत्या कर दी और मृतक के घरवालों से 10 लाख की फिरौती भी मांगी।

Delhi Student MurderDelhi Student MurderDelhi Student Murder

दिल्ली में नाबालिग दोस्तों ने नौवीं के छात्र का अपहरण कर कर दी हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

Delhi Student Murder: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में नाबालिग दोस्तों ने नौवीं के छात्र का अपहरण कर हत्या कर दी। फिर परिजनों से दस लाख रुपये फिरौती की मांग की। हालांकि पुलिस ने मंगलवार को छात्र का शव बरामद कर लिया है और तीन नाबालिग आरोपियों को दबोच लिया है।जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय वैभव परिवार सहित मिलन विहार इलाके में रहता था। वैभव के पिता विकास गर्ग पेशे से ड्राइवर हैं।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा मुखर्जी नगर स्थित स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। वैभव रविवार को घर से खेलने के लिए गया लेकिन वापस नहीं लौटा। जब वह देर तक नहीं आया तो परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की और जबवह नहीं मिला तो पुलिस को सोमवार को सूचना दी। इसके आधार पर अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई।

10 लाख की फिरौती का आया फोन

इस बीच विकास के मोबाइल पर वैभव के मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने वैभव की जान बचाने के लिए दस लाख रुपये की मांग की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इस फोन काल के बारे में जानकारी दे दी। इसके बाद एसीपी तिमारपुर नीरव पटेल की देखरेख में इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं एसआई हीरालाल की टीम ने जांच शुरू की।

End Of Feed