Crime News: दिल्‍ली में दिनदहाड़े ज्‍वैलर्स की दुकान में लूट, बंदूक की नोक पर लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

Robbery in Delhi: पुलिस ने बताया है कि, पूरी घटना करावल नगर के प्रेम विहार में हुई जहां पर तीन आरोपी जय दुर्गा ज्वैलर्स शोरूम को लूटने के इरादे से आए थे। तभी उन्होंने बंदूक की नोक पर दुकान के काउंटर पर रखे जेवर लूट लिए।


सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड।

Robbery in Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में मंगलवार को तीन लोगों ने एक सर्राफा दुकान में डकैती की। जिस समय ये वाकया हुआ उस समय पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद आरोपियों में से एक को पकड़ लिया गया और उसके पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। समाचार एजेंसी एएनआई ने घटना का एक वीडियो एक्‍स (पूर्व में टि्वटर) पर शेयर किया। वीडियो में दिखा कि, लुटेरे दुकान में हेलमेट पहनकर दाखिल हुए थे और ग्राहकों से छीनाझपटी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, लूट के बाद दो हमलावरों ने कथित तौर पर एक राहगीर की मोटरसाइकिल छीन ली।

कर्मचारियों ने एक को पकड़ा

पुलिस ने बताया है कि, पूरी घटना करावल नगर के प्रेम विहार में हुई जहां पर तीन आरोपी जय दुर्गा ज्वैलर्स शोरूम को लूटने के इरादे से आए थे। तभी उन्होंने बंदूक की नोक पर दुकान के काउंटर पर रखे जेवर लूट लिए। भागने की कोशिश के दौरान कर्मचारियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी शख्स की पहचान 26 वर्षीय बतौर फैजान के रूप में हुई है। फैजान दिल्‍ली के नंद नगरी क्षेत्र का निवासी है। उस पर पहले से तीन क्रिमिनल केस दर्ज हैं और हाल ही में वो जमानत पर जेल से बाहर आया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी फैजान से पूछताछ लगातार जारी है। उसके दो सहयोगियों को भी पकड़ने के लिए पुल‍िस ने टीमें गठित की हैं।

ग्राहकों में डर

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, जिस वक्‍त ये घटना हुई उस दौरान बहुत से ग्राहक दुकान में खरीदारी कर रहे थे। लुटेरों को दुकानों में असलहे के साथ देख वे काफी डर गए, इसी बीच आरोपियों ने लूट का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि कर्मचारियों ने हिम्‍मत का परिचय देते हुए एक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

End Of Feed