Delhi Crime News: दिल्ली के शास्त्री पार्क में पूर्व मित्र ने महिला को चाकू से गोदा, आरोपी दोस्‍त गिरफ्तार

Delhi Crime News: उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को विवाहित महिला पर उसके पुराने दोस्‍त ने हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदात बुलंद मस्जिद के पास हुई जहां आरोपी शाह बाबू (23) जहां से मिलने आया था।

​Delhi Crime Case, Knief attack in delhi, delhi crime, crime in delhi, delhi latest news, delhi news

दिल्‍ली क्राइम न्‍यूज। (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Delhi Crime News: उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को 22 साल की एक शादीशुदा महिला को उसके पूर्व मित्र ने कहासुनी के बाद कथित रूप से चाकू से कई बार वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शास्त्री पार्क की हसमत जहां का एक अस्पताल में उपचार जारी है, तथा उसपर हमला करने वाले उसके मित्र को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदात बुलंद मस्जिद के पास हुई जहां आरोपी शाह बाबू (23) जहां से मिलने आया था। शाहबाबू बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय तिर्की ने कहा, ‘‘हमें तीन बजकर 25 मिनट पर एक महिला को चाकू घोंप दिए जाने को लेकर एक पीसीआर कॉल आई। जहां के सिर, चेहरे और हाथ पर चाकू से वार किया गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया। उसका उपचार जारी है और हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि आरोपी शाह बाबू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त चाकू भी उसके पास से बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited