Delhi Crime: दिल्ली के GK-2 में ग्रिल काटकर घर में घुसे चोर, लूट ले गए लाखों का सामान; देखिए चोरी का लाइव वीडियो
Delhi Crime: दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश 2 से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन चोर आराम से बालकनी की ग्रिल काटते हैं, घर से सामान चुराते हैं। इस दौरान बकायदा एक चोर चॉकलेट खाता है।
- दिल्ली के पॉश इलाके में लाखों की चोरी
- जीके-2 में तीन चोरों ने घर में डाला डाका
- लाखों का सामान लेकर भागे चोर
चोरी कर हुए रफूचक्कर
दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश 2 से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन चोर आराम से बालकनी की ग्रिल काटते हैं, घर से सामान चुराते हैं। इस दौरान बकायदा एक चोर चॉकलेट खाता है। लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक ये तीनों चोर इस घर में साढ़े तीन लाख से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और फिर आराम से रफूचक्कर हो जाते हैं।
कब की है घटना
28 मई की रात लगभग ढ़ाई बजे थे। जीके 2 के इस घर के साइड बालकनी की सीसीटीवी कैमरे में थोड़ी हलचल दिखाई देती है। तीन नकाबपोश चोर पहले घर की बालकनी में लगे लोहे की ग्रिल काटते हैं। चोरों के पास बकायदा एक कटर होता, जिससे वो लोहे की ग्रिल काटते हैं। इसके बाद एक-एक करके तीनों चोर बालकनी में दाखिल होते हैं। घर के अंदर का दरवाजा खोला जाता है। अंदर से कीमती सामान लाकर चोर बालकनी में रखते हैं।
एक चोर खाता रहता है चॉकलेट
वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह लैपटॉप और आईपैड को चोर बैग से निकालकर बाहर रख देते हैं। जब दो चोर घर के अंदर से चीजें लाकर बालकनी में रख रहे थे, उस दौरान तीसरा चोर बालकनी के बाहर निगरानी कर रहा होता है। यह तीसरा चोर आराम से चॉकलेट खा रहा होता है। इस दौरान उसकी शक्ल भी साफ साफ दिखती है।
क्या-क्या हुई चोरी
चोरों ने घर से ज्वैलरी, कैश सहित लगभग साढ़े तीन लाख की चोरी को अंजाम दिया। गनीमत रही कि इस दौरान घर में मौजूद लोग सोए रहे वरना चोर उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकते थे। लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक चोर घर में मौजूद रहते हैं। इस दौरान न तो कोई सिक्योरिटी गार्ड आता है ना ही पुलिस। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों चोर आराम से घर से बाहर निकल जाते हैं।
सवालों के घेरे में पुलिस
चोरी के बाद इसकी रिपोर्ट चितरंजन पार्क थाने में लिखवाई गई है। दिल्ली पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है, लेकिन यह घटना दिल्ली पुलिस पर कई बड़े सवाल खड़े करती है कि आखिर दिल्ली के पॉश और सेफ माने जाने वाले इलाके जीके 2 में इतने आराम से तीन चोर, चोरी को अंजाम देकर आराम से चंपत कैसे हो गए? दिल्ली पुलिस को यूं तो देश की स्मार्ट पुलिस फोर्स में भी गिना जाता है लेकिन ग्रेटर कैलाश 2 की इस चोरी की वारदात ने दिल्ली पुलिस की पुलिसिंग और ग्रेटर कैलाश जैसे इलाकों की सेफ्टी पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited