Delhi Police को सलाम! बदमाश ने तान दी पिस्तौल, फिर भी न घबराया जवान; देखें- कैसे 'छठी का दूध याद दिला' दबोचा

दरअसल, दिल्ली पुलिस के बीट स्टाफ ने अपराधी पर ईंट फेंककर हमला किया था, जिसके बाद उसे आम लोगों की मदद से काबू कर लिया गया। अपराधी के पास उस दौरान देसी पिस्तौल थी, जबकि दूसरे अपराधी को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी थी।

दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वालों को देखकर उन पर पिस्तौल तान दी, मगर खाकीधारी जवान ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को न सिर्फ छठी का दूध याद दिलाया बल्कि उन्हें दबोचा भी। यह घटना इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और उसकी फुटेज सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यह मामला तीन अप्रैल का है। निहार विहार थाने में तैनात दो पुलिस वाले (हेड कांस्टेबल मनोज और हेड कांस्टेबल देवेंद्र) निलोठी क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थे। उन्होंने तभी देखा था कि बाइक पर दो युवक संदिध हालत में घूम रहे हैं।

पुलिस को देखते ही वे भागने लगे तो उनकी बाइक गिर गई। आगे देवेंद्र ने बाइक चला रहे शख्स को पकड़ लिया, जबकि बाइक पर पीछे बैठा लड़का भागने लगा। हेड कांस्टेबल मनोज ने इसके बाद उसका पीछा किया तो उसने पिस्टल निकाल ली और मनोज की तरफ तान दी। इस बात की परवाह न करते हुए पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया।

यह पूरा घटनाक्रम निलोठी इलाके का है। समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार (चार अप्रैल, 2023) को इससे जुड़ा वीडियो शेयर किया। साथ ही बताया कि दिल्ली पुलिस के बीट स्टाफ ने अपराधी पर ईंट फेंककर हमला किया था, जिसके बाद उसे आम लोगों की मदद से काबू कर लिया गया।

युवक के पास उस दौरान देसी पिस्तौल थी, जबकि दूसरे अपराधी को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी थी। दोनों की शिनाख्त ध्यान सिंह और नवनीत के तौर पर की गई है। दोनों से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। ध्यान पर नजफगढ़ में हत्या का केस भी है। पुलिस इस सिलसिले में मामला दर्ज जांच-पड़ताल में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited