Delhi Police को सलाम! बदमाश ने तान दी पिस्तौल, फिर भी न घबराया जवान; देखें- कैसे 'छठी का दूध याद दिला' दबोचा

दरअसल, दिल्ली पुलिस के बीट स्टाफ ने अपराधी पर ईंट फेंककर हमला किया था, जिसके बाद उसे आम लोगों की मदद से काबू कर लिया गया। अपराधी के पास उस दौरान देसी पिस्तौल थी, जबकि दूसरे अपराधी को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी थी।

दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वालों को देखकर उन पर पिस्तौल तान दी, मगर खाकीधारी जवान ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को न सिर्फ छठी का दूध याद दिलाया बल्कि उन्हें दबोचा भी। यह घटना इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और उसकी फुटेज सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं।

संबंधित खबरें

पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यह मामला तीन अप्रैल का है। निहार विहार थाने में तैनात दो पुलिस वाले (हेड कांस्टेबल मनोज और हेड कांस्टेबल देवेंद्र) निलोठी क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थे। उन्होंने तभी देखा था कि बाइक पर दो युवक संदिध हालत में घूम रहे हैं।

संबंधित खबरें

पुलिस को देखते ही वे भागने लगे तो उनकी बाइक गिर गई। आगे देवेंद्र ने बाइक चला रहे शख्स को पकड़ लिया, जबकि बाइक पर पीछे बैठा लड़का भागने लगा। हेड कांस्टेबल मनोज ने इसके बाद उसका पीछा किया तो उसने पिस्टल निकाल ली और मनोज की तरफ तान दी। इस बात की परवाह न करते हुए पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed