Delhi News: साइबर ठगों के बुलंद होते हौसले, बुजुर्ग को उसके रिश्तेदार के अपहरण का डर दिखाकर ठगे 50 हजार

दिल्ली में एक बुजुर्ग से साइबर ठगों के गिरोह ने 50 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने बुजुर्ग को उसके रिश्तेदार के अपहरण का डर दिखाकर उससे पैसे ट्रांसफर करवाए। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है और मामले की जांच चल रही है।

बुजुर्ग के साथ साइबर ठगी (सांकेतिक फोटो)

Delhi News: साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इन अपराधियों ने दिल्ली में एक 62 साल के बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया गया।साइबर ठगो के एक गिरोह ने बुजुर्ग को उसके एक रिश्तेदार के अपहरण का डर दिखाया और उससे 50,000 रुपये कथित तौर पर ठग लिए। पीड़ित व्यक्ति का नाम लक्ष्मी चंद चावला है। जिससे आरोपियों ने कहा कि उसके एक रिश्तेदार का उन लोगों ने अपहरण कर लिया गया है और अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वे उसे नुकसान पहुंचाएंगे।

आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिए किया फोन

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि हमें उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार निवासी लक्ष्मी चंद चावला से 24 अक्टूबर को शिकायत मिली थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने व्हाट्सएप पर एक कॉल आया था। आरोपी ने उन्हें यह डर दिखाया कि उनके रिश्ते के भाई के 25 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया है और अगर उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो वे उसे नुकसान पहुंचाएंगे। पुलिस ने आगे कहा कि कॉल के दौरान शिकायतकर्ता को पीछे से एक आदमी के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी।

End Of Feed