Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब होगा शुरू, जानिए अभी कहां तक पहुंचा काम

Delhi Dehradun Expressway : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इस पर प्रतिदिन 25-30 हजार पैसेंजर्स कार यूनिट (पीसीयू) का दबाव कम होगा।

​Delhi Dehradun Expressway, Delhi Dehradun Expressway starting day, Delhi Dehradun Expressway Update, Delhi Dehradun Expressway News, Delhi News

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे।

Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर इन दिनों वाहनों का दबाव काफी ज्‍यादा बढ़ चुका है। इस दबाव के बारे में ये नहीं कहा जा सकता है कि, ये कब और कैसे कम होगा। हालांकि निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का जायजा लिया गया है। कहा जा रहा है कि, इसके शुरू होने से इस मार्ग पर बढ़ने वाले दबाव में कमी आएगी। गौरतलब है कि, पर्यावरण क्लीयरेंस मिलने में देरी होने के बाद ही नई समय सीमा निर्धारित की गई थी।

वाहनों का लोड होगा कम

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इस पर प्रतिदिन 25-30 हजार पैसेंजर्स कार यूनिट (पीसीयू) का दबाव कम होगा। ये वाहन अभी मेरठ एक्सप्रेसवे से उत्तराखंड व मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक जाते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, इस एक्‍सप्रेसवे का काम मार्च 2025 तक पूरा होगा। तब तक वाहन सवारों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ेगा।

इस वजह से हुई देरी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम पूरा करने की तिथि वैसे तो मार्च 2022 थी, लेकिन पर्यावरण संबंधी क्लियरेंस न मिलने के कारण इस काम में विलंब होता चला गया। बताया जाता है पहले फेज का काम 15 महीने विलंब से शुरू हुआ और दूसरे फेज का काम भी प्रभावित रहा। वहीं, कुछ अधिकारियों ने ये भी बताया कि, दूसरे चरण का काम पहले गायत्री कंपनी को दिया गया था, जिसने काफी समय तक रोके रखा। बाद में प्रोजेक्‍ट दूसरी कंपनी को सौंप दिया गया। फिलहाल अब ये काम काफी तेजी से हो रहा है।

कहां तक पहुंचा काम

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को तय समय में बनाने का लक्ष्‍य है। इसकी शुरुआत अक्षरधाम मंदिर के सामने से हो रही है, जहां सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। रेलवे लाइन के पास ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, जहां पिलर खड़े हो चुके हैं। वहीं, गीता कॉलोनी के सामने भी पुल पर काम चल रहा है। सिग्नेचर ब्रिज से लेकर पुस्ता रोड तक भी काम काफी तेजी से हो रहा है। दूसरा चरण लोनी यूपी बॉर्डर से बागपत के खेकड़ा तक जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited