Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब होगा शुरू, जानिए अभी कहां तक पहुंचा काम

Delhi Dehradun Expressway : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इस पर प्रतिदिन 25-30 हजार पैसेंजर्स कार यूनिट (पीसीयू) का दबाव कम होगा।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे।

Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर इन दिनों वाहनों का दबाव काफी ज्‍यादा बढ़ चुका है। इस दबाव के बारे में ये नहीं कहा जा सकता है कि, ये कब और कैसे कम होगा। हालांकि निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का जायजा लिया गया है। कहा जा रहा है कि, इसके शुरू होने से इस मार्ग पर बढ़ने वाले दबाव में कमी आएगी। गौरतलब है कि, पर्यावरण क्लीयरेंस मिलने में देरी होने के बाद ही नई समय सीमा निर्धारित की गई थी।

वाहनों का लोड होगा कम

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इस पर प्रतिदिन 25-30 हजार पैसेंजर्स कार यूनिट (पीसीयू) का दबाव कम होगा। ये वाहन अभी मेरठ एक्सप्रेसवे से उत्तराखंड व मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक जाते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, इस एक्‍सप्रेसवे का काम मार्च 2025 तक पूरा होगा। तब तक वाहन सवारों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ेगा।

इस वजह से हुई देरी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम पूरा करने की तिथि वैसे तो मार्च 2022 थी, लेकिन पर्यावरण संबंधी क्लियरेंस न मिलने के कारण इस काम में विलंब होता चला गया। बताया जाता है पहले फेज का काम 15 महीने विलंब से शुरू हुआ और दूसरे फेज का काम भी प्रभावित रहा। वहीं, कुछ अधिकारियों ने ये भी बताया कि, दूसरे चरण का काम पहले गायत्री कंपनी को दिया गया था, जिसने काफी समय तक रोके रखा। बाद में प्रोजेक्‍ट दूसरी कंपनी को सौंप दिया गया। फिलहाल अब ये काम काफी तेजी से हो रहा है।

End Of Feed