बस 2 महीने का इंतजार, खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे; सभी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट के बारे में यहां जानें

Delhi-Dehradun Expressway, Akshardham, Eastern Peripheral Expressway, EPE, Geeta Colony, Shamshan Ghat Kailash Nagar, Sonia Vihar, Vijay Vihar, Mandola, Vijay Vihar, Khajuri Chowk, Loni, Usmanpur, Geeta Colony, Free Expressway

Delhi-Dehradun Expressway Latest Update

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने की तारीख आ रही नजदीक

Delhi-Dehradun Expressway News: अगर आपको दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का खुलने का इंतजार है तो बता दें कि आप अकेले नहीं हैं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे के बारे में आपको हर अपडेट हम अब तक देते आए हैं तो एक बार फिर खुशखबर लेकर आए हैं। बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इसी साल नवंबर पर खुलने जा रहा है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ा ताजा अपडेट और इसके सभी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स के बारे में -

यहां खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

Delhi-Dehradun Expressway के खुलने की खुशखबरी तो है, लेकिन अभी यह खुशखबरी अधूरी ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी यह दिल्ली से देहरादून तक पूरा बना नहीं है, बल्कि दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर से उत्तर प्रदेश में ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) तक ही खुलेगा। 32 किलोमीटर का यह स्ट्रैच इसी साल नवंबर में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और फिर आप इस पर फर्राटा भर पाएंगे।
32 किलोमीटर के इस स्ट्रैच में दिल्ली-देहारादून एक्सप्रेसवे का 19 किमी हिस्सा एलिवेटेड है। जिसके कारण दिल्ली के व्यस्त इलाकों से गुजरने के बावजूद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी। 32 किमी के इस स्ट्रैच के खुल जाने से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में जाने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।

6 लेन की सर्विस रोड

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को इस तरह से बनाया गया है कि स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के साथ 6 लेन की सर्विस रोड भी बनाई गई है। सर्विस रोड पर भी ट्रैफिक बहुत ही आसानी से चलेगा और किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि NHAI ने एक्सप्रेसवे के साथ-साथ सर्विस रोड को भी बेहतर किया है। लंबी दूरी तक जाने वाले यात्री एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे, इससे भी स्थानीय लोगों की परेशानी कम होगी।

दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाते समय एंट्री प्वाइंट

अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से उत्तर प्रदेश की ओर जाएंगे तो आपको कई जगहों से इस एक्सप्रेसवे पर एंट्री का अवसर मिलेगा। इसमें पहला एंट्री प्वाइंट इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत में यानी अक्षरधाम पर होगा। इसके अलावा गीता कॉलोनी, कैलाश नगर (श्मशान घाट), सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला से भी एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकते हैं। जबकि मडोला, सोनिया विहार, विजय विहार और खजूरी चौक पर आप एक्सप्रेसवे से बाहर निकल सकते हैं।

उत्तर प्रदेश से दिल्ली की तरफ

अगर आप उत्तर प्रदेश से दिल्ली की तरफ आते हैं तो आप मंडोला, विजय विहार और पांचवे पुश्ते से एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकते हैं। मंडोला, लोनी, विजय विहार, उस्मानपुर, कैलाश नगर, गीता कालोनी और अक्षरधाम पर एक्सप्रेसवे से बाहर आ सकते हैं।

फ्री एक्सप्रेसवे का लुत्फ

दिल्ली के लोगों के लिए एक खुशखबरी ये भी है कि अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से चढ़कर दिल्ली में ही बाहर निकलते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। अगर आप दिल्ली की सीमा पार करके एक्सप्रेसवे से बाहर आएंगे तो आपके टोल वसूला जाएगा। यानी दिल्ली में आप फ्री में एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited