Delhi-Dehradun Expressway: खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! सुहाने सफर की हमसफर बनेंगी वादियां-जंगल सफारी

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए तैयार हो जाइये। जल्द ही आपके लिए इसके पहले हिस्से को यातायात के खोला जाना है। 210 किमी. लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ाकर आप महज 2.5 घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे। आइये जानते हैं इस हाईटेक सड़क मार्ग की अन्य खासियतें क्या-क्या हैं?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

Delhi-Dehradun Expressway: पहाड़ों के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही लोगों को निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने से यात्रा का मौका मिलने वाला है। एनएचएआई के मुताबिक, अगस्त तक इसके एक खंड़ का काम पूरा कर लिया जाएगा और सितंबर माह तक खोलने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल, दिल्ली से खेकड़ा तक 95 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है, शेष दो और तीन खंड के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। यह एक्सप्रेसवे बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल (Eastern Peripheral) और खेकड़ा दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे (Delhi-Saharanpur Expressway) से जुड़ रहा है। इसका पहला खंड अक्षरधाम (Akshardham) से लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल, शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, करतारनगर, खजूरी खास चौक, अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी पुश्ता (लोनी), मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से खेकड़ा तक है। तो आइये जानते हैं इस हाईटेक एक्सप्रेसवे की खासियतें क्या-क्या हैं?

एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली में करीब 14.5 किलोमीटर ऊपरी यानी एलिवेटेड है। निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे को बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ने से लोगों को सफर करने में काफी आसानी होगी। इतना ही नहीं वाहन चालक ईस्टर्न पेरिफेरल के साथ मेरठ एक्सप्रेसवे (Meerut Expressway) का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इसका 99 फीसदी और बड़े काम अगस्त तक पूरे होने पर सितंबर माह से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
End Of Feed