दिल्ली वालो 'पहले आओ पहले पाओ', DDA ला रहा 40 हजार फ्लैट्स की स्कीम; कीमत भी जान लीजिए
DDA Housing Scheme: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) नई हाउसिंग स्कीम ला रहा है, जिसके तहत 39,573 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। इस नई हाउसिंग स्कीम के तहत लोगों को सस्ता घर दिए जाएंगे।
प्रतिकात्मक
DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी स्पेशल हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। नई हाउसिंग स्कीम के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में DDA फ्लैट्स की बिक्री करेगा। अगर, आप दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो DDA शानदार मौका लेकर आया है। डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में 39,573 हजार फ्लैट्स तैयार किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फ्लैट्स अफोर्डेबल, मिड इनकम और हाई इनकम कैटेगरी में विभाजित किए जाएंगे। इन फ्लैट्स का निर्माण द्वारका, रोहिणी, जसोला, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में किया जाएगा।
यह भी पढे़ं - पटना में चलने वाली है मेट्रो, बस से भी कम होगा किराया! AC में मौज से सफर कराएगी ट्रेन
ई-ऑक्शन से मिल सकेंगे फ्लैट्स
इस स्कीम में ई-ऑक्शन के अलावा 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर भी फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। इस हाउसिंग स्कीम में विभिन्न कैटिगिरी के करीब 40 हजार फ्लैट्स होंगे। इसमें पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैट्स हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी जगह और फ्लोर के हिसाब से पैसे जमा करे बुकिंग करवा सकता है। इस स्कीम में दो फ्लैट्स खरीदने का भी ऑप्शन उपलब्ध है। फ्लैटों की कीमत बिना किसी वृद्धि के 2023 की दरों पर तय की जाएंगी और इनकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये से शुरू होगी।
इतनी रहेगी कीमत
डीडीएम काली बाड़ी में जेजे क्लस्टर से पात्र परिवारों को नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में स्थानांतरित करने की भी मंजूरी दे दी है। जेजे क्लस्टर वर्तमान में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूएस) की जमीन पर स्थित है, जिसे एक मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल को आवंटित किया जाए। वहीं, द्वारका हाउसिंग स्कीम में 173 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा, जिनकी शुरुआती कीमत 12.8 करोड़ रुपये होगी। इन फ्लैट्स का निर्माण द्वारका के सेक्टर 14, 16 बी और 19 बी में किया जाएगा। इनमें एमआईजी फ्लैट जैसी श्रेणियां भी मौजूद रहेंगी।
फ्लैट बुक करवाने, अलॉटमेंट और पजेशन की प्रक्रिया डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पूरी तरह ऑनलाइन होगी। डीडीए के अनुसार, योजना के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले सभी फ्लैट नवनिर्मित हैं।
सामुदायिक हॉल भी बुक कर सकेंगे
हाउसिंग स्कीम के साथ-साख डीडीए ने सामुदायिक हॉल की नीति भी पेश की है। इन हॉलों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 120 दिन पहले तक ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम बुकिंग अवधि पांच दिन है। मल्टीपरपज हॉल के लिए भी ई-ऑक्शन किया जाएगा। इन मल्टीपरपज कम्युनिटी हॉल को पांच साल के लिए ई-नीलामी के जरिए लाइसेंस दिया जाएगा। इसमें जिम, योग रूम, रीडिंग रूम, सीनियर सिटीजन रूम, इनडोर, फूड कियोस्क और एटीएम जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited