दिल्ली वालो 'पहले आओ पहले पाओ', DDA ला रहा 40 हजार फ्लैट्स की स्कीम; कीमत भी जान लीजिए

DDA Housing Scheme: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) नई हाउसिंग स्कीम ला रहा है, जिसके तहत 39,573 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। इस नई हाउसिंग स्कीम के तहत लोगों को सस्ता घर दिए जाएंगे।

प्रतिकात्मक

DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी स्पेशल हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। नई हाउसिंग स्कीम के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में DDA फ्लैट्स की बिक्री करेगा। अगर, आप दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो DDA शानदार मौका लेकर आया है। डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में 39,573 हजार फ्लैट्स तैयार किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फ्लैट्स अफोर्डेबल, मिड इनकम और हाई इनकम कैटेगरी में विभाजित किए जाएंगे। इन फ्लैट्स का निर्माण द्वारका, रोहिणी, जसोला, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में किया जाएगा।

ई-ऑक्शन से मिल सकेंगे फ्लैट्स

इस स्कीम में ई-ऑक्शन के अलावा 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर भी फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। इस हाउसिंग स्कीम में विभिन्न कैटिगिरी के करीब 40 हजार फ्लैट्स होंगे। इसमें पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैट्स हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी जगह और फ्लोर के हिसाब से पैसे जमा करे बुकिंग करवा सकता है। इस स्कीम में दो फ्लैट्स खरीदने का भी ऑप्शन उपलब्ध है। फ्लैटों की कीमत बिना किसी वृद्धि के 2023 की दरों पर तय की जाएंगी और इनकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये से शुरू होगी।

End Of Feed