Delhi Development: यह साल दिल्ली के विकास के नाम, कई बड़े प्रोजेक्ट होंगे पूरे, मिलेगा ये फायदा
Delhi Development: इस साल राजधानी दिल्ली में कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं। जिससे दिल्ली को देश-दुनिया में अलग पहचान मिलेगी। ये प्रोजेक्ट राजधानी में हवाई यातायात सुविधा और कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर से जुड़े हैं। इसके शुरू होने पर दिल्लीवालों को कई तरह से फायदा मिलेगा। आइये जानते हैं कि इस साल दिल्ली में कौन से बड़े प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं।
निर्माणाधीन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर
- आईजीआई एयरपोर्ट के सभी कार्य इसी साल पूरे
- देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर भी होगा शुरू
- प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर मार्च तक होगा शुरू
आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल 3 और रनवे 4
इस साल आईजीआई एयरपोर्ट पर सेवाओं का बड़ा विस्तार होने जा रहा है। इस साल जहां टर्मिनल-1 को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं, रनवे संख्या-4 से भी उड़ान शुरू हो जाएगी। इससे जहां टर्मिनल-3 पर लगने वाली यात्रियों की भीड़ कम होगी, वहीं 4 रनवे होने से यात्रियों को फ्लाइट के लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इन दोनों सुविधाओं को शुरू करने की तारीख अभी फाइनल नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि मई माह तक दोनों सुविधाओं को शुरू किया जाएगा।
टैक्सी-वे भी शुरू होगा
इसी साल दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइनल रोड के बीच बन रहा टैक्सी-वे भी शुरू हो जाएगा। जिसके बाद टैक्सी-वे के नीचे से वाहन बगैर जाम में फंसे गुजर सकेंगे। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनकी आखिरी समय पर फ्लाइट मिस हो जाती है। वहीं, इसके ऊपर से विमान टी-3 और टी-1 के बीच आना-जाना कर सकेंगे।
द्वारका एक्सपो सेंटर अप्रैल तक खुलेगा
द्वारका में बन रहा देश का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर भी इस साल अप्रैल माह तक खोल दिया जाएगा। 89 हेक्टेयर में बनाए जा रहे इस सेंटर में कई सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। यहां के ऑडिटोरियम में एक साथ करीब 10 हजार लोग आ सकेंगे। इस सेंटर को बेहतर परिवहन सुविधा के लिए एयरपोर्ट, मेट्रो, अर्बन एक्सटेंशन रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है।
प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर मार्च तक बनेगा
प्रगति मैदान में चल रहा इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी इस साल मार्च तक पूरा हो जाएगा। इस एग्जीबिशन सेंटर को सवा दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है, इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसके खुलने के बाद यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maha Kumbh 2025: कुंभ के खात्मे के लिए मुगलों-अंग्रेजों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, नागाओं ने आक्रांताओं को चटाई धूल; Video में देखें पूरा सच
बदल जाएगा मधुबनी का मिजाज, कमला रिवर फ्रंट होगा गुलजार; सेल्फी प्वाइंट बना देगा आपका दिन
MP में बड़ा हादसा, छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा; 3 मजदूर मलबे में दबे
दिल्ली बम धमकी मामला, केजरीवाल देश के दुश्मन; दहशतगर्दों से 'आप' का क्या कनेक्शन? अफजल गुरु का नाम आने पर BJP ने पूछा सवाल
Bareilly: रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर से टकराई ट्रेन, पैसेंजर गाड़ी पलटाने की बड़ी साजिश; इंजन का रेल गार्ड टेढ़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited