Delhi: कार के फ्रंट सीट पर लड़की को बैठाकर पुलिस को ऐसे चकमा देते थे नशा तस्‍कर, विशाखापट्टनम से दिल्‍ली होता था 'जहर' सप्‍लाई

Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी में मादक पदार्थों की सप्‍लाई करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह विशाखापट्टनम से दिल्‍ली में लग्जरी गाड़ी के द्वारा गांजा तस्‍करी करता था। पुलिस ने गिरोह में शामिल सीमापुरी के एक हिस्ट्रीशीटर और एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 72.2 किलो गांजा बरामद किया है।

delhi crime branch

क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए चारों आरोपी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गिरोह अब तक दिल्‍ली-एनसीआर में कर चुका हजारों किलो गांजा सप्‍लाई
  • पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सीमापुरी का हिस्‍ट्रीशीटर भी
  • गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया 72.2 किलो गांजा

Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी में मादक पदार्थों की सप्‍लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। इस गिरोह से जुड़े सीमापुरी के हिस्ट्रीशीटर और एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से दिल्‍ली में लग्जरी गाड़ी के द्वारा गांजा तस्‍करी करता है। यहां पहुंचने के बाद गांजे को दिल्‍ली के अलावा एनसीआर के दूसरे शहरों में पहुंचाया जाता है। पुलिस को चकमा देने के लिए इस गिरोह ने फिल्‍मी तरीका अपना रखा था। आरोपी गांजा तस्‍करी के दौरान गिरोह में शामिल युवती को कार की फ्रंट सीट पर बैठाते थे। ताकि पुलिस अगर उनकी कार को रोके तो उसे परिवार का अहसास हो और उन्‍हें बगैर जांच किए जाने दे। ये आरोपी अपने इस तरीके से कई बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब भी रहे।

हालांकि इस बार ये क्राइम ब्रांच से बच नहीं सके। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि इन आरोपियों के कब्‍जे से पुलिस ने 72.2 किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह लंबे समय से गांजा तस्‍करी कर रहा था और अब तक ये आरोपी दिल्ली, एनसीआर व यूपी के दूसरे शहरों में कई हजार किलो गांजा खपा चुके हैं। पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान बिहार निवासी नूर मोहम्मद, उज्जवल कुमार, असम निवासी लक्ष्मी सिंह, और दिल्‍ली के सीमापुरी निवासी हिस्‍ट्रीशीटर आजाद के रूप में की है।

पुलिस ने रोकी कार तो उलझ गई महिला आरोपीदिल्‍ली पुलिस ने बताया कि गुप्‍त सूचना मिली कि एक गिरोह विशाखापट्टनम से दिल्ली-एनसीआर में गांजे की तस्‍करी करता है और गिरोह के सदस्‍य दिल्‍ली पहुंचने वाले हैं। जिसके बाद एक टीम का गठन कर जेएंडके पॉकेट, दिलशाद गार्डन में घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद आरोपी आंध्रप्रदेश नंबर की एक गाड़ी से वहां पहुंचते दिखाई दिए। इसके बाद जब पूछताछ के लिए पुलिस ने कार को रोका तो फ्रंट सीट पर बैठी लक्ष्‍मी सिंह पुलिसकर्मियों से बहस करने लगी। पुलिस ने कार की जांच कर उसमें से 72.2 किलो गांजा बरामद किया। साथ ही सभी आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी नूर मोहम्मद के खिलाफ बिहार में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वहीं आरोपी आजाद पर सीमापुरी थाना में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited