Delhi Teachers: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने 5,000 टीचर्स का तबादला रद्द करने का दिया आदेश
delhi teachers transfer: शिक्षा निदेशालय के शिक्षण कर्मचारियों के तबादले के लिए ऑनलाइन अनुरोध' शीर्षक वाले परिपत्र में एक स्कूल में 10 वर्ष से अधिक समय तक सेवा दे चुके सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से तबादले के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया था।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी
delhi teachers transfer news: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 10 साल से अधिक समय से पढ़ा रहे पांच हजार शिक्षकों के अनिवार्य तबादले पर तत्काल रोक लगाई जाए।आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में तबादले के आदेश के शिक्षा प्रणाली पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव पर प्रकाश डाला।शिक्षा मंत्री ने तबादले की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच यह निर्देश दिया।
उन्होंने कहा, 'यह आदेश पूरी तरह से गलत और शिक्षा विरोधी है। यह उन शिक्षकों की मेहनत को कमजोर करता है, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट की है।'
शिक्षा निदेशालय ने 11 जून को एक आदेश में कहा था, 'एक ही विद्यालय में लगातार 10 वर्ष पूरे कर चुके सभी शिक्षकों को आपसी सहमति या सामान्य रूप से अधिकतम संख्या में विद्यालयों का चयन करने के आधार पर तबादले के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो शिक्षक ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे, मुख्यालय स्वयं ही उनका आधिकारिक आवश्यकता के अनुसार किसी भी स्कूल में तबादला कर देगा।'
आतिशी ने एक जुलाई को आदेश दिया था कि किसी भी शिक्षक का तबादला केवल इसलिए नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने किसी विशेष स्कूल में 10 वर्ष से अधिक समय बिताया है।आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये शिक्षक अपने विद्यार्थियों, विशेषकर गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने कहा, 'ये बच्चे अधिकतर पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी हैं, जिन्हें घर पर कोई शैक्षणिक सहायता नहीं मिलती। इन बच्चों के लिए उनके शिक्षक ही उनके एकमात्र शैक्षणिक मार्गदर्शक हैं।'
'शिक्षकों की नियुक्ति में स्थिरता आवश्यक है, खासकर कमजोर छात्रों के लिए'
शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी उल्लेख किया, जो शिक्षकों के बार-बार या बड़े पैमाने पर तबादले को हतोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति में स्थिरता आवश्यक है, खासकर कमजोर छात्रों के लिए।आम आदमी पार्टी (आप) की नेता ने तबादले की प्रक्रिया में 'भ्रष्टाचार' को लेकर भी गंभीर चिंता जताई।
'ऐसी चिंताजनक खबरें हैं कि तबादलों को रोकने के लिए रिश्वत ली गई है'
उन्होंने कहा, 'ऐसी चिंताजनक खबरें हैं कि तबादलों को रोकने के लिए रिश्वत ली गई है। यह बेहद चिंताजनक है क्योंकि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार हमारे बच्चों के भविष्य के लिए खतरा बन गया है।' मंत्री ने इन आरोपों की तत्काल जांच करने तथा रिश्वत लेने के दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने शिक्षकों को सहयोग देने तथा राजधानी में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। आतिशी ने कहा, 'हम अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं और उनके अधिकारों या अपने बच्चों की शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे। इन समर्पित शिक्षकों की वजह से ही हमारे सरकारी स्कूल अब निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited