Delhi Fire: दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भयंकर आग, 17 दमकल की गाड़ियां मौजूद
Delhi Fire: दिल्ली के कीर्ति नगर में बुधवार को एक फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई है।
कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी आग
Delhi Fire: दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में भयंकर आग लगने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में स्थित के दुकान में पहले आग लगी, जो बाद में फैल गई।
17 दमकल की गाड़ियां मौजूद
जानकारी के मुताबिक घटना शाम करीब 6:30 बजे इलाके के ब्लॉक 2 में हुई। घटना के बाद करीब 17 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिन में बवाना में लगी आग
दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार को दो ग्रेन्युल फैक्टरियों में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर छह घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। हालांकि, दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने के संबंध में सुबह 10:35 बजे एक कॉल आई थी। जिसके बाद 26 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। शाम 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited