Delhi: मुखर्जी नगर के तीन मंजिला गर्ल्स पीजी में लगी भीषण आग, लड़कियों को सुरक्षित निकाला गया
Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर एरिया में गर्ल्स पीजी में आग लगी है। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर 20 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया है।

आग के बाद जला हुआ सामान
Delhi News: दिल्ली का कोचिंग हब कहे जाने वाले मुखर्जी नगर एरिया में बुधवार को एक गर्ल्स पीजी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस समय यह घटना हुई कई लड़कियां पीजी में ही मौजूद थीं। हालांकि, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन विभाग का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बुधवार शाम करीब 7:45 बजे मुखर्जी नगर की तीन मंजिला इमारत में आग की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 20 गाड़ियों को रवाना किया गया। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है।
35 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू
अधिकारियों ने बताया कि जिस समय आग लगी, पीजी हॉस्टल में करीब 35 लड़कियां थीं। हालांकि, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी आग का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इमारत (जी+3) में केवल 1 सीढ़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

आज का मौसम, 31 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, इन जगहों पर होगी बारिश

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Blue Drum Video: नीले ड्रम का खौफ,बिक्री में कमी, लोग डर रहे है कि 'मेरठ वाला कांड' ना हो जाए!

जयपुर से चेन्नई जा रही थी फ्लाइट, लैंडिंग से ठीक पहले फटा टायर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली-यूपी में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं ने गिराया तापमान; यहां देखें वेदर अपडेट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited