होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Delhi: मुखर्जी नगर के तीन मंजिला गर्ल्स पीजी में लगी भीषण आग, लड़कियों को सुरक्षित निकाला गया

Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर एरिया में गर्ल्स पीजी में आग लगी है। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर 20 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया है।

Delhi fireDelhi fireDelhi fire

आग के बाद जला हुआ सामान

Delhi News: दिल्ली का कोचिंग हब कहे जाने वाले मुखर्जी नगर एरिया में बुधवार को एक गर्ल्स पीजी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस समय यह घटना हुई कई लड़कियां पीजी में ही मौजूद थीं। हालांकि, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन विभाग का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बुधवार शाम करीब 7:45 बजे मुखर्जी नगर की तीन मंजिला इमारत में आग की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 20 गाड़ियों को रवाना किया गया। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है।

35 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू

अधिकारियों ने बताया कि जिस समय आग लगी, पीजी हॉस्टल में करीब 35 लड़कियां थीं। हालांकि, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी आग का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इमारत (जी+3) में केवल 1 सीढ़ी है।

End Of Feed