Delhi Fire: कीर्ति नगर के 3 मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियां; 10 लोगों को बचाया

दिल्ली के कीर्ति नगर से हाल ही एक खबर आई है, जहां आज एक 3 मंजिला इमारत में आग लग गई। हालांकि, दमकर की टीम मौके पर पहुंची और 10 लोगों को बचाया। जानकारी के मुताबिक मीटन के पैनल में आग लगने से यह हासदा हुआ। आइए जानें पूरी डिटेल-

कीर्ति नगर में तीन मंजिला इमारत में लगी आग

Delhi Fire: दिल्ली में गर्मी के बीच आग लगने के मामले भी सामने आ रहे हैं। आज भी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके मे एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। हालांकि, सूचना मिलने पर दमकर की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए पूरी मशक्कत की। दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग मे फसे 10 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बिजली के मीटर में आग लगने से यह घटना हुई। हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं।

3 मंजिला इमारत में लगी आग

जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8:40 की है, जहां बिजली के मीटर पैनल में आग लगने से यह हादसा हुआ। जिसके बाद आग ऊपर की फ्लोर तक आग पहुंच गई और पूरी तीन मंजिल की इमारत घुएं से भर गई। हादसे में 10 फंसे हुए थे। लेकिन, समय पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने वहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया। मामला दिल्ली के दिल्ली के कीर्तिनगर का है। जहां समय पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कठिन परिश्रम के बाद लोगों को सही सलामत आग से बचा लिया। हालांकि, पूरे इमारत में धुआं भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई।

End Of Feed