Capital Dinner: दिल्ली में खुला पहला रेलवे कोच रेस्टोरेंट, टेस्टी फूड्स का लें मजा; जानें टाइमिंग और खासियत

दिल्ली का पहला रेलवे कोच रेस्टोरेंट खुल गया है। यहां ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खाने के लिए कए बेहतरीन अनुभव मिलेगा। साथ ही यहां आकर लोगों को एक अलग माहौल में खाने का एक्सपीरिएंस होगा। इसे रेलवे कोच रेस्टोरेंट को इस तरह से तैयार किया गया है कि आपको पुराने समय की याद आ जाएगी। यहां शानदार डेकॉरेशन के बीच आप बेहतरीन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं-

दिल्ली का पहला रेलवे कोच रेस्टोरेंट

Delhi Railway Coach Restaurant: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहला रेलवे कोट रेस्टोरेंट खुल चुका है। जी हां, कैपिटल डायनर एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जिसे एक रेलवे कोच में तैयार किया गया है। यह रेस्टोरेंट आपके रेलवे स्टेशन पर खाने के एक्सपीरिेएंस को पूरी तरह से बदलने वाला है। यहां आते ही आपको कैपिटल डायनर के इतिहास और सुंदर कला से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यहां आने वाले लोगों को खाने का एक अनोखा अनुभव मिलेगा। तो आइए जानते हैं क्या खास है कैपिटनल रेस्टोरेंट में और आप यहां कब आ सकते हैं, इसकी टाइमिंग से लेकर मेन्यू तक सबकुछ।

कैपिटल डिनर में खाने का अनोखा मजा

यह रेलवे रेस्टोरेंट ट्रेन में सफर कर रहे अपने यात्रियों का बाहर खाने के एक अनोखा एहसास कराने वाला है। ये रेस्टोरेंट उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो यात्रा के बाद या उससे पहले खाने के लिए एक सही जगह की तलाश में रहते हैं। अब यहां आस-पास रहने वाले लोगों को भी कहीं बेहतरीन खाने की तलाश में कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। यहां उन्हें अपनी पसंद का स्वादिष्ट खाना सर्व किया जाएगा।

End Of Feed