Capital Dinner: दिल्ली में खुला पहला रेलवे कोच रेस्टोरेंट, टेस्टी फूड्स का लें मजा; जानें टाइमिंग और खासियत
दिल्ली का पहला रेलवे कोच रेस्टोरेंट खुल गया है। यहां ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खाने के लिए कए बेहतरीन अनुभव मिलेगा। साथ ही यहां आकर लोगों को एक अलग माहौल में खाने का एक्सपीरिएंस होगा। इसे रेलवे कोच रेस्टोरेंट को इस तरह से तैयार किया गया है कि आपको पुराने समय की याद आ जाएगी। यहां शानदार डेकॉरेशन के बीच आप बेहतरीन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं-
दिल्ली का पहला रेलवे कोच रेस्टोरेंट
Delhi Railway Coach Restaurant: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहला रेलवे कोट रेस्टोरेंट खुल चुका है। जी हां, कैपिटल डायनर एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जिसे एक रेलवे कोच में तैयार किया गया है। यह रेस्टोरेंट आपके रेलवे स्टेशन पर खाने के एक्सपीरिेएंस को पूरी तरह से बदलने वाला है। यहां आते ही आपको कैपिटल डायनर के इतिहास और सुंदर कला से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यहां आने वाले लोगों को खाने का एक अनोखा अनुभव मिलेगा। तो आइए जानते हैं क्या खास है कैपिटनल रेस्टोरेंट में और आप यहां कब आ सकते हैं, इसकी टाइमिंग से लेकर मेन्यू तक सबकुछ।
कैपिटल डिनर में खाने का अनोखा मजा
यह रेलवे रेस्टोरेंट ट्रेन में सफर कर रहे अपने यात्रियों का बाहर खाने के एक अनोखा एहसास कराने वाला है। ये रेस्टोरेंट उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो यात्रा के बाद या उससे पहले खाने के लिए एक सही जगह की तलाश में रहते हैं। अब यहां आस-पास रहने वाले लोगों को भी कहीं बेहतरीन खाने की तलाश में कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। यहां उन्हें अपनी पसंद का स्वादिष्ट खाना सर्व किया जाएगा।
शानदार है रेलवे कोट रेस्टोरेंट का लुक
कैपिटल डिनर एक पुराने रेलवे कोच को अलग तरह से तैयार किया गया है, जहां आपको आपको पुराने दिन याद आ जाएंगे। यहां आने वाले लोगों को खाने का बहुत स्पेशल अनुभव प्राप्त होगा। इस रेस्टोरेंट को क्लासिक और अमेरिकी डिजाने से तैयार किया गया है। इसे यहां आने वाले यात्रियों के आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहां का इंटीरियर को काफी मॉडर्न लुक दिया गया है। वहीं शानदार और लाइटों से सजाया गया है। यहां आने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे आप तारों के छांव में बैठकर खाने को एंजॉय कर रहे हैं।
ये भी जानें- Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदला मौसम, बारिश से तापमान में गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
कैपिटल डिनर के मेन्यू में क्या है ?
कैपिटल डिनर का मेन्यू में आपको अगल-अलग तरह की फूड ऑप्शन मिलेंगे। जिसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। यहां आपको खाने में नान के साथ कढ़ाई पनीर,चिनक के साथ क्रीमी टमाटार का स्वाद आपको खूब पसंद आएगा। यहां के इंटरनेशनल सेफ द्वारा इन व्यंजनों को बहुत ही अलग तरह से तैयार किया जाता है। यहां सेफ टीम आपको एक से बढ़कर एक शानदार आइटम सर्व करेंगे।
कितने बजे तक खुला रहता है कैपिटल डिनर ?
कैपिटल डिनर के संस्थापक का कहना है कि हमारा मिशन लोगों को स्वादिष्ट खाना सर्व करना है, जो उन्हें पसंद आए। आपको बता दें कि दिल्ली का यह रेलवे कोच रेस्टोरेंट सर्कुलेटिंग एरिया, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट के पास, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में है। यहां यहां सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। यहां करीब 600 रुपये में दो लोगो आराम से खाना खा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited