Delhi में 16 तक स्कूलों की छुट्टीः लाल किला से लेकर श्मशान तक बंद, कांग्रेस ने पूछा- कहां हैं CM केजरीवाल?

Delhi Floods Latest Update in Hindi: इस बीच, आर्कियोलॉजिकल सर्व ऑफ इंडिया के एक अफसर ने गुरुवार को बताया कि बाढ़ जैसे हालात के चलते 14 जुलाई 2023 को लाल किला आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक दर्जन टीमों को तैनात कर दिया गया।

Delhi Floods Latest Update in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली में जुलाई के शुरुआती हफ्ते में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पनप गए। गुरुवार (13 जुलाई, 2023) को भी कई इलाकों से बेहद परेशान करने वाले नजारे आए। हालांकि, यह बात जरूर अच्छी रही कि शाम को दो घंटे में यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी नहीं हुई। रात आठ बजे भी यह 208.66 मीटर ही दर्ज किया, जबकि शाम छह और सात बजे भी यह 208.66 मीटर था।

संबंधित खबरें

इस बीच, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्लूसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है और यह आज रात से कम होना शुरू हो जाएगा। सीडब्ल्यूसी के निदेशक शरद चंद्र ने बताया कि हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज पर जल प्रवाह की दर शाम चार बजे गिरकर 80,000 क्यूसेक हो गई।

संबंधित खबरें

इस बीच, आईएमडी ने दिल्ली में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई है, जबकि 15 जुलाई के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जबकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में जरूरी सेवाएं देने वाले सरकारी कार्यालयों से इतर अन्य कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रखने के निर्देश दिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed