Delhi में एक कॉल पर करें वन्य संपत्तियों के नुकसान की शिकायत, ग्रीन हेल्पलाइन नंबर जारी, होगी तुरंत कार्रवाई
दिल्ली के वन विभाग ने टोल फ्री नंबर के बंद होने के बाद वैकल्पिक ग्रीन लाइन नंबर को जारी किया है। इस पर कॉल करके वन्य संपत्तियों के नुकसान की शिकायत की जा सकती है और इस पर तुरंत कार्रवाई भी होगी। इसके लिए 9 वन रक्षकों की तैनाती हुई है।
वन्य संपत्तियों के नुकसान की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर
Delhi News: दिल्ली में वन्य संपत्तियों के नुकसान की शिकायत अब सिर्फ एक कॉल से की जा सकेगी। साथ ही शिकायत पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी। दिल्ली के वन एवं वन्य जीव विभाग ने अपना वैकल्पिक ग्रीन लाइन नंबर जारी किया है। इसके लिए ही वन विभाग के मुख्यालय में नौ वन रक्षकों की तैनाती भी की गई है। ये वन रक्षक वन व वन्य जीव विभाग से जुड़ी शिकायतें दर्ज करेंगे। जिसके बाद उनका निवारण भी करेंगे। वन रक्षक 24 घंटे विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुनेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
वन विभाग की ओर से जारी की गई हेल्प लाइन नंबर 011-23378513 है। जिस पर कॉल करके आप विभाग से जुड़ी सूचनाएं दे सकेंगे।
कार्यालय जाने की नहीं होगी जरूरत
दिल्ली में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की शिकायत करनी हो, या फिर किसी जंगली जानवर के शहर के अंदर घुसने की जानकारी देनी हो, ये सभी सूचनाएं देने के लिए अब आपको वन विभाग के कार्यालय नहीं जाना होगा। यह काम अब आप घर बैठे सिर्फ एक फोन कॉल से ही कर सकेंगे। इसके लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 011-23378513 पर कॉल करके विभाग से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पुराना टॉल फ्री नंबर
दिल्ली के वन एवं वन्य जीव विभाग का टॉल फ्री नंबर पहले 1031 था। इस टोल फ्री नंबर के बंद के होने के बाद विभाग की ओर से यह वैकल्पिक नंबर जारी किया गया है। पर्यावरण प्रेमी भवरीन कंधारी के अनुसार उनके द्वारा इस मामले में शिकायत करने के बाद वैकल्पिक नंबर जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited